"सुधर जाओ नहीं तो...", नागपुर की शर्मनाक हार के ऑस्ट्रेलिया को अपने ही देश के दिग्गज से लगी फटकार, खिलाड़ियों को कही चुभने वाली बात

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"सुधर जाओ नहीं तो...", नागपुर की शर्मनाक हार के ऑस्ट्रेलिया को अपने ही देश के दिग्गज से लगी फटकार, खिलाड़ियों को कही चुभने वाली बात

IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारत के हाथों ऑस्ट्रेलिया टीम को मिली शर्मनाक हार के बाद पूर्व खिलाड़ी इयान चैपल (Ian Chappell) ने भारतीय टीम को लेकर बयान दिया है। 9 फरवरी से नागपुर में शुरू हुए टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने धमाकेदार प्रदर्शन कर मेहमान टीम को एक पारी और 132 रनों से कड़ी शिकस्त दी। जिसके बाद इयान ने टीम की इस हार पर कहा है कि ऑस्ट्रेलिया की स्पिन के खिलाफ कमजोरियां उजागर हो गई हैं। साथ ही उन्होंने कप्तान को भी फटकार लगाई।

Ian Chappell ने ऑस्ट्रेलिया टीम की कमजोरी को लेकर किया खुलासा

Ian Chappell

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने 'ESPNcricinfo' के लिए अपने कॉलम में लिखा कि भारत के हाथों हार का सामना करने से से ऑस्ट्रेलिया की स्पिन के खिलाफ कमजोरियां उजागर हो गई हैं। उन्होंने कहा,

‘‘पहले टेस्ट ने स्पिन की अनुकूल पिचों पर अच्छी स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी को उजागर कर दिया। अगर वे यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि इस हार से भारत में चुनौती पेश करने की उनकी मानसिक क्षमता प्रभावित नहीं हुई है तो यह उन्हें सीरीज में बनाए रखेगा। अगर वे डगमगाते हैं तो वे बड़ी परेशानी में हैं।’’

पिच पर लगाए आरोपों को लेकर Ian Chappell ने दिया बयान

IND vs AUS 1st test match

भारत के हाथों मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय पिचों पर कई तरह के सवाल खड़े किए थे। जिसके बाद इयान ने इसको लेकर चुप्पी तोड़ी है। पूर्व कप्तान ने कहा,

‘‘शोर बिल्कुल वैसा ही था जैसा पिच को लेकर होता है। उम्मीद के मुताबिक हालांकि यह पहले दिन के भारतीय लाल मिट्टी के विकेट से ज्यादा कुछ नहीं निकला। इस पिच पर खेलना असंभव नहीं था जैसा मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने दिखाया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में विफल रहा। पिच से छेड़छाड़ को लेकर मीडिया का आरोप लगाना कोई नई बात नहीं है।’’

Ian Chappell ने कंगारू टीम के लिए दी सलाह

IND vs AUS

इयान ने आगे कहा कि पैट कमिंस के नेतृत्व में दौरे पर आई टीम को तेजी से परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने की जरूरत है। चैपल ने कहा,

‘‘खिलाड़ियों को चीजों को नजरअंदाज करना होगा वरना मेहमान टीम पर इसका बुरा असर पड़ेगा। इस बात पर बहुत अधिक जोर दिया जाता है कि पिचें कैसे खेलने जा रही हैं और इनसे छेड़छाड़ पर। यह याद रखना होगा कि दोनों टीमों को एक ही पिच पर खेलना है। हकीकत यह है कि भारत दुनिया भर में एक बहुत मजबूत टीम के रूप में विकसित हुआ है और उन्हें पता है कि स्वदेश में कैसे जीतना है। भारत में स्पिन के खिलाफ कमजोर ऑस्ट्रेलिया अगर जल्दी से हालात से सामंजस्य नहीं बैठाता है तो उसका वही हाल होगा जो अन्य मेहमान टीमों का हुआ है।’’

गौरतलब यह है कि भारतीय स्पिनर्स के सामने ऑस्ट्रेलिया टीम काफी फीकी नजर आई। जहां पहली पारी में रवींद्र जडेजा की फिरकी गेंदों के सामने पांच खिलाड़ियों ने घुटने टेके तो वहीं दूसरी पारी में पांच खिलाड़ियों को अश्विन ने आउट किया। इसके अलावा अश्विन ने पहले पारी में भी तीन विकेट निकाले थे।

indian cricket team ind vs aus Ian Chappell Border gavaskar Trophy 2023