IND vs AUS: अब इस तारीख से शुरू होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत, जानिए कब और कहां देख सकते हैं LIVE एक्शन
Published - 06 Feb 2023, 11:53 AM

Table of Contents
IND vs AUS: 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इंडिया पहुँच चुकी है. पहले टेस्ट सीरीज खेली जानी है और पहला टेस्ट 9 फऱवरी से नागपुर में खेला जाएगा. श्रीलंका और न्यूजीलैंड होम सीरीज में हराने के बाद जहां इंडियन टीम के हौसले बुलंद हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया भी इंडिया को इंडिया में हराने के इरादे से तगड़ी टीम के साथ उतरी है.
इस सीरीज (IND vs AUS) को लेकर जहां टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कमर कस चुके हैं वहीं क्रिकेट फैंस भी लंबे समय बाद इन दो तगड़ी टीमों के बीच होनेवाली जबरदस्त जंग को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 9 फऱवरी से शुरु हो रही टेस्ट सीरीज को आप घर बैठे कैसे देख सकते हैं.
यहां देख सकते हैं लाइव
इंडिया ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच लाइव किया जाएगा. मोबाईल और लैपटॉप यूजर्स के लिए हॉटस्टार पर भी टेस्ट मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. जियो टीवी पर भी टेस्ट सीरीज का प्रसारित होगी. बता दें कि टॉस 9 बजे होगा और मैच 9:30 से खेला जाएगा.
IND vs AUS: टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में, दूसरा टेस्ट 17 से 21 फरवरी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम, तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला और चौथा तथा आखिरी टेस्ट 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 17, 19 और 22 मार्च को तीन वनडे खेले जाएंगे.
दोनों टीमों की स्क्वाड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, केएल राहुल, एस भरत, ईशान किशन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट
ऑस्ट्रेलियाई टीम: उस्मान ख्वाजा, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नश लाबुशेन, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वीपसन
ये भी पढ़ें- विराट के बल्ले से अब नहीं बनेंगे शतक, टूट गया किंग कोहली का सालों पुराना रिश्ता, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
Tagged:
team india ind vs aus