बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच भारत की हार के साथ और भी बढ़ गया है। ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैंच में टीम इंडिया को 9 विकेट से हार थमाई। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने 2-1 की बढ़त बना ली है। वहीं इस सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारत को सीरीज जीतने के लिए बेहद जरूरी होने वाला है।
अगर, टीम इंडिया इस मैंच को हारती है तो सीरीज बिना किसी नतीजे के समाप्त हो जाएंगी और विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने का सपना भी इसके साथ टूट जाएगा। इसी कड़ी में तीसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद विश्व के नंबर-1 बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने रोहित शर्मा के नाम के कसीदे पढ़ते हुए एक बड़ा बयान दिया है।
जीत से पहले ही Marnus Labuschagne ने रोहित के साथ खेला था दिमागी खेल
ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से दुनिया भर में लौहा मनवा चुके है। वह मौंजूदा समय में आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग पर राज कर रहे है। लेकिन, क्या आप ये भी जानते है कि अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीतने वाला यह खिलाड़ी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के कायल हो गए है। इसी बीच उन्होंने हिटमैन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, "मैं रोहित से कह रहा था, आप इस तरह की पिचों के मास्टर हैं, मैं विपक्ष से भी सीखता हूं।"
Marnus Labuschagne ने दिलाई जीत
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 76 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को आसान मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) और ट्रेविस हेड की धूआंधार बल्लेबाजी ने बनाया। ख्वाजा के शून्य के स्कोर पर आउट होने के बाद सारा दबाव लाबुशेन और हेड के कंधो पर आ गया था। लेकिन, इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी हुई।
इस मैच में जीत का चौका लाबुशेन के बल्ले से निकला। उन्होंने 28 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 6 चौके भी शामिल रहे है। इसके अलावा हेड ने 53 गेंदो में 49 रनों की तेज पारी खेली। उनकी पारी में 6 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का शामिल रहा।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के कप्तान बनने के लायक नहीं है यह 5 खिलाड़ी, कर देंगे भारतीय क्रिकेट का बेड़ा गर्क