भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक मार्च को इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा को बड़ी नसीहत दी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों सीरीज पर 2-0 से बढ़त बना ली है. शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मनोबन काफी हाई है. वहीं गंभीर ने भारतीय प्लेयर्स में ऊर्जा से लबरेज कर देने वाला बड़ा दिया है.
Gautam Gambhir ने कप्तान रोहित शर्मा को दी खास सलाह
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. हिटमैन पहली बार इस टूर्नामेंट में कमान संभालते हुए काफी प्रभावित किया है. उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई जैसी धाकड़ टीम को शुरूआती दोनों मुकाबले में 3 तीन के अंदर ही फतह हासिल कर ली.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने यह जोश शानदार लय को बरकारार बनाए रखने की अपील की है. आपको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकंजा कसे रखना रखना है. अपनी तरफ से को नरमाई नहीं बर्तनी है. उन्होंने आगे बातचीत करते हुए कहा,
'अगर राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण में से किसी एक को दोहरा शतक बनाना था, तो आपको याद होगा कि उन्होंने ऐसा किया था, जब भारत हारने के कगार पर था. एक खिलाड़ी ने 280 (281) का स्कोर बनाया और दूसरे ने फॉलोऑन के बाद 150 (180) का स्कोर बनाया और भारत सीरीज जीती. ऐसी चीजें हुई हैं. इसलिए आप उन्हें गिन नहीं सकते लेकिन तकनीकी रूप से, बहुत सारे मुद्दे थे.'
टीम इंडिया इस सीरीज में कितने मैच जीतेगी?
भारत ने BGT के पहले दो मैच जीत लिए हैं और नई दिल्ली में छह विकेट से जीत के साथ चार मैचों की सीरीज में 2-0 से ट्रॉफी को बरकरार रखा है. सीरीज में अभी दो और मैच खेले जाने बाकी हैं, जो इंदौर और अहमदाबाद खेले जाने है. जिस पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से पूछा गया कि टीम इंडिया यह सीरीज कितने मैचों से जीतेगी. उन्होंने बड़ी सरलता जवाब देते हुए कहा,
''मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि यह 4-0 होगा, क्योंकि उस टीम में स्टीव स्मिथ, लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा मौजूद हैं. वहीं, डेविड वॉर्नर के नहीं खेलने पर इन तीनों बल्लेबाजों पर टीम की जिम्मेदारी होगी.''