भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज के 2 मैच खेले जा चुके हैं। इन दोनों ही मुकाबले में भारत की टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की। टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 से आगे चल रही है। इस सीरीज का तीसरा इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को खेलने को लिए दोनों टीमें रवाना हो चुकी है।
इस पूरी सीरीज में कंगारू टीम के बल्लेबाजो बल्ले से संघर्ष करते हुए नजर आ रहे है। वहीं टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) अपनी खराब मानसिकता की वजह से आउट हो रहे है। जिसक खामियाजा कंगारू टीम को चुकाना पड़ा रहा है। इसी कड़ी में टीम के मुख्य बल्लेबाज कोच माइकल वेनुटो को एक बड़ा बयान दिया है।
Steve Smith को लेकर कंगारू मुख्य बल्लेबाज कोच ने दिया बड़ा बयान
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में पारी और 132 रनों से करारी मात दी थी। इसके बाद दूसरे मैच में कंगारू टीम को 6 विकेट से हराया था। इन दोनों मैचो की चारो पारियों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) एक भी बार अर्धशतक नहीं जड़ पाए है। वहीं चार में से तीन आउट हुए है और एक बार नाबाद पवेलियन लौटे है।
वहींं तीन में से दो बार वह गलत शॉट खेलते हुए स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन का शिकार बने है। वहीं एक बार उन्हें रविंद्र जडेजा ने आउट किया है। वह हर बार स्विप शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट खोकर चलते बने। इसी बीच बल्लेबाजी कोच माइकल वेनुटो ने उनकी मानसिकता को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि,
"मैंने अभी तक उनसे इस बारे में बात नहीं की है, और वह कहां है, लेकिन वह इन परिस्थितियों के बारे में उत्साहित हैं, वह इन परिस्थितियों को पसंद करते हैं. इस समय यह उनके लिए निराशाजनक बात होगी कि उनका वह प्रभाव नहीं पड़ा है, जो वह चाहते थे। जब वह आउट हुए तो निश्चित रूप से निराश थे, और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में यह स्पष्ट कर दिया कि यह एक खराब शॉट था। मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों ने यह सुना होगा, इसलिए उन्हें इस बात का उचित विचार होना चाहिए था कि क्या नहीं करना है।"
Steve Smith को बदलनी होगी सोच
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) विश्व के सबसे बेहतरीन खिलड़ियों में से एक है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को अकेले दम पर कई बार विजेता बनाया है। स्मिथ आईसीसी की ताजा टेस्ट रैकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीं पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 37 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद दूसरी पारी में 25 रन बनाकर आउट हो गए थे।
वहीं दूसरे मैच की पहली पारी में वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे। दूसरी पारी में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। वह हर बार एक जैसा शॉट खेलकर अपना विकेट मुफ्त में देकर पवेलियन लौट रहे है। लेकिन, कोच माइकल वेनुटो को उम्मीद है कि वह अपनी मानसिकता में बदलाव करते है तो वह बचे हुए दोनों मुकाबलो में शानदार प्रदर्शन कर सकते है।