IND vs AUS: अहमदाबाद में खेला गया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट ऑलराउंडर अक्षर पटेल के लिए शानदार रहा. अक्षर ने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया. अहमदाबाद टेस्ट बेशक ड्रॉ पर खतम हुआ लेकिन अक्षर (Axar Patel) ने अपने प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. अक्षर की बेहतरीन गेंदबाजी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने एक जादुई गेंद से कंगारू बल्लेबाज के डंडे उखाड़ डाले।
अक्षर ने हेड को शतक से रोका
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की. हेड ने 163 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 90 रन बनाए. हेड जिस समय 90 पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि वे निश्चित रुप से अपना शतक पूरा कर लेंगे.
लेकिन तभी अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अपनी इनस्विंग पर उनका ऑफ स्टंप उखाड़ दिया. अक्षर की गेंद को हेड समझ ही नहीं पाए और बोल्ड होने के बाद हैरान रह गए वहीं हेड को बोल्ड करने के बाद अक्षर भी काफी खुशी दिखे. हेड को बोल्ड करने वाला अक्षर का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम रहा है.
https://twitter.com/javedan00643948/status/1635211455133024259?s=20
अक्षर ने खेली थी शानदार पारी
बल्लेबाजी के दौरान अक्षर पटेल ने 79 रनों की शानदार पारी खेली थी. 113 गेंदों की अपनी पारी में अक्षर पटेल ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए थे. इसके अलावा विराट कोहली के साथ छठे विकेट के लिए 162 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी. 79 रनों शानदार पारी के अलावा अक्षर ने इस टेस्ट में 2 विकेट झटकते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
ख्वाजा और विराट के बाद अक्षर
अक्षर पटेल के लिए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज बेहतरीन रही है. कप्तान रोहित शर्मा ने उनपर भरोसा जताते हुए उन्हें चारों टेस्ट में खेलने का मौका दिया और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथ से लपका, खासकर बल्लेबाजी में. अक्षर पटेल ने इस सीरीज में तीन अर्धशतक जड़े. रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए अक्षऱ पटेल बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तीसरे टॉप स्कोरर हैं. उनके आगे सिर्फ विराट कोहली और उस्मान ख्वाजा है. बता दें कि अक्षर ने 4 मैचों की 5 पारियों में 88.00 की औसत से 264 रन बनाए हैं.
भारत ने जीती सीरीज
भारत ने 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2-1 से जीती ली है. नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले और दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था जबकि अहमदाबाद में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ समाप्त हुआ.