भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को नागपुर में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जिसके चलते टीम टी ब्रेक तक 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना सकी। वहीं, जल्दी-जल्दी विकेट गिरने के सिलसिले को देखने के बाद मेहमान टीम अजीबोगरीब हरकत करती हुई दिखाई दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है।
IND vs AUS: गिरते विकेट के सिलसिले को देख पिच की जांच-पड़ताल करने पहुंची कंगारू टीम
9 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन कप्तान का ये निर्णय बिल्कुल ही गलत साबित हुआ। क्योंकि टीम का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और ना ही विकेट गिरने के सिलसिले को नहीं रोक सका।
मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, हैंडसकॉम्ब और एलेक्स कैरी के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका। टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए। नतीजन मेहमान टीम की पहली पारी का अंत मैच के पहले दिन ही हो गया। वहीं, कम अंतराल में विकेट को गिरते देख ऑस्ट्रेलियाई टीम को यकीन नहीं हुआ और पूरा खेम इनिंग ब्रेक के दौरान मैदान पर पिच की जांच-पड़ताल करने के लिए उतर गया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
IND vs AUS: यहां देखें ऑस्ट्रेलियाई खेमे का वीडियो
— Nitin Varshney (@NitinVa15588475) February 9, 2023