IND vs AUS: विश्व कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा, इस टूर्नामेंट के समाप्त हो जाने के तुरंत बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापटनम में खेला जाएगा. जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. पैट कमिंस समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है. उनकी जगह युवा प्लेयर्स को टीम में एंट्री मिली है.
टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का हुआ ऐलान
भारत के खिलाफ (IND vs AUS) खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस सीरीज के लिए मैथ्यू वेड को टीम का कप्तान बनाया गया है. उन्हें नियमित कप्तान पैट कमिंस की गैर मौजूगी में यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से भारत में भिड़ेगी. जहां उन्हें पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का साथ मिल सकता है. वह भी स्क्वाड का हिस्सा है. इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर भी नजर आएंगे.
IND vs AUS: सीनियर खिलाड़ियों को दिया आराम
इस (IND vs AUS) सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. उनकी यंग प्लेर्स को मौका मिला है. तनवीर संघा, स्पेंसर जॉनसन और नाथन एलिस को मौका दिया है. जबकिऑलराउंडर कैमरन ग्रीन, मिशेल मार्श, तेज गेंदबाज पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को नहीं चुना है. वह वर्ल्ड कप के बाद घरेलू टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए स्वदेश लौट जाएंगे. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को दिसंबर और जनवरी में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज खेलनी है.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: डेविड वार्नर, मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस,और एडम जैम्पा.