भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस महीने 9 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की शुरू होने जा रही है. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीवी पर खेल पंडितों ने अपनी-अपनी राय देना शुरू कर दिया है कि दोनों टीमों में से किस टीम का पलड़ा भारी रह सकता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान हीली (Ian Healy) ने भारत की पिचों पर सवाल खड़ा करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Ian Healy ने भारतीय पिचों पर खड़े किए सवाल
ऑस्ट्रेलिया में देखा जाता है कंगारूओं को फास्ट पिचों पर खेलना पसंद होता है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया फास्ट ट्रैक तैयार किया जाता है. जहां तेज गेंजबाजों को बोलबाला देखने को मिलता है. लेकिन भारत में इस का उलटा देखने को मिलता है. भारत में स्पिनर गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. यहां कंगारू बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आते हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान हीली (Ian Healy) ने भारत की पिचों पर 'एसईएनक्यू ब्रेकफास्ट' से बात करते हुए कहा,
''अगर वह ऐसी पिच तैयार करते हैं जो शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो और खेल के आगे बढ़ने के साथ स्पिनरों की मददगार हो तो ऑस्ट्रेलिया के जीतने की संभावना अधिक होगी.''
IND vs AUS: जानिए हीली ने क्यों कहा भारतीय टीम हमसे बेहतर है
ऑस्ट्रेलिया ने भारत में 2004 के बाद कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज को लेकर कंगारूओं काफी तगड़ी टीम का ऐलान किया है. जिसमें कई टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो भारत को चुनौती देते हुए नजर आ सकते हैं. इसके बावजूद भी इयान हीली (Ian Healy) ने टीम इंडिया को बेहतर बताते हुए कहा,
''मैं पहले टेस्ट के लिए (मिचेल) स्टार्क और (नाथन) लियोन को लेकर चिंतित हूं. अगर वहां की पिच वैसी हुई, जैसा कि हमने पिछले दौरे में देखा था तो भारतीय टीम अच्छी स्थिति में होगी. उस समय पहले दिन से ही गेंद असामान्य उछाल ले रही थी और रूक कर आ रही थी. मुझे लगता है कि ऐसी परिस्थितियों में भारतीय टीम हमसे बेहतर है.''
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई टीम में दिखा भारतीय खिलाड़ियों का खौफ, सीरीज जीतने के लिए इस कश्मीरी खिलाड़ी से लगाई मदद की गुहार