IND vs AUS: टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग-XI से बुमराह-पैट कमिंस समेत 5 मैच विनर खिलाड़ी हुए बाहर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IND vs AUS australia Won the toss and elected to bowl first against india in 2nd odi

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दूसरा वनडे मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में कुछ ही देर में शुरू होने वाला. पहला मैच जीतने के बाद आज भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. लेकिन उससे पहले टॉस प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. इसके लिए दोनों कप्तानों को मैदान पर बुलाया गया. दोनों की मौजूदगी में टॉस के लिए सिक्का उछाला गया, जो ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर आज के मैच में पैट कमिंस की जगह कप्तानी कर रहे स्टीव स्टीव स्मिथ ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने चुनी गेंदबाजी

IND vs AUS 2nd ODI

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच शुरू हुआ सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. इस मुकाबले को जीतकर जहां भारत सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाने की कोशिश करेगी. तो वहीं मेहमान टीम खाता खोलकर इस श्रृंखला पर 1-1 की बराबरी कर सीरीज में जीत की उम्मीद को जिंदा रखने का प्रयास करेगी.

हालांकि सफलता किसके हाथ लगेगी ये तो 50 ओवर के मैच के बाद ही पता चलेगा. लेकिन जिस तरह से पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने कंगारूओं को रौंदकर विजयी आगाज किया था, उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहेगा. हालांकि टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया भी आज कई बड़े बदलाव के साथ उतरी है.

इन 5 बड़े बदलाव के साथ उतरी हैं दोनों टीमें

कप्तान पैट कमिंस अंतिम ग्यारह से बाहर हैं उनकी जगह स्टीव स्मिथ को इस मैच में कमान सौंपी गई है. मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस समेत 4 खिलाड़ी बाहर हुए हैं. साथ ही स्पेंसर जॉनसन को डेब्यू मिला है. वहीं भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह बाहर हुए हैं. उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा की एंट्री हुई है. इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.

इस प्लेइंग-XI के साथ उतरी हैं दोनों (IND vs AUS) टीमें

IND vs AUS 2nd ODI Playing XI

भारतीय क्रिकेट टीम: शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम: डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन.

यह भी पढ़ें: INDW vs BANW: एशियन गेम्स 2023 में भारत ने बांग्लादेश से लिया सीरीज की हार का बदला, 8 विकेट से रौंदकर सीधे फाइनल में की एंट्री

kl rahul pat cummins steve smith ind vs aus