IND vs AUS: 1 या 2 नहीं बल्कि इन 6 खिलाड़ियों की अचानक हुई टीम में एंट्री, आखिरी तीन टी20 के लिए बोर्ड ने घोषित की नई टीम

Published - 28 Nov 2023, 07:45 AM

IND vs AUS: 1 या 2 नहीं बल्कि इन 6 खिलाड़ियों की अचानक हुई टीम में एंट्री, आखिरी तीन टी20 के लिए बोर्...

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (28 नवंबर) गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में टी20 मैच खेला जाएगा. यह पांच मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया इस सीरीज में 2-0 से आगे है. ऐसे में वह इस तीसरे मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना सकती है. अगर ऑस्ट्रेलिया यह मैच हार जाता है तो वह सीरीज में 3-0 से पिछड़ जाएगा. ऐसे में कंगारू टीम के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है. लेकिन इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है.

IND vs AUS तीसरे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम में हुआ बदलाव

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने भारत ( IND vs AUS )के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज से 6 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने इस सीरीज के लिए कई खिलाड़ियों को आराम दिया है. खासकर वो खिलाड़ी जो वर्ल्ड कप 2023 में कंगारू टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. हालांकि टी20 सीरीज में स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस समेत 4 खिलाड़ियों को मौका दिया गया. लेकिन इन सभी खिलाड़ियों को आखिरी 3 मैचों में आराम दिया जाना है.

6 खिलाड़ी हुए बाहर

इस वजह से अब ऑस्ट्रेलिया ने भारत ( IND vs AUS ) के खिलाफ आखिरी तीन मैचों के लिए छह खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि स्टीव स्मिथ और एडम ज़म्पा पहले ही घर लौट चुके हैं, जबकि ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस और सीन एबॉट मंगलवार को गुवाहाटी में तीसरे टी20 मैच के बाद बुधवार को घर लौटेंगे . यह फैसला उन खिलाड़ियों को राहत देने के लिए लिया गया, जो दो महीने से ज्यादा समय से भारत में हैं. इनमें से अधिकतर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम का भी हिस्सा थे, जिसने विश्व कप से पहले भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेली थी.

ट्रैविस हेड ऑस्ट्रेलिया से जुड़े रहेंगे

ट्रैविस हेड भटरत के ऑस्ट्रेलिया ( IND vs AUS) की विश्व कप विजेता टीम के एकमात्र सदस्य हैं, जो इस T20I श्रृंखला के शेष मैचों के लिए बने रहेंगे. वर्ल्ड कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे हेड को अभी इस सीरीज में शामिल नहीं किया गया है. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज का तीसरे टी20 मैच से ही ओपनिंग करना तय है, जहां तक टी20 टीम में प्रतिस्थापन का सवाल है. विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश फिलिप और बिग-हिटर बेन मैकडरमोट पहले ही गुवाहाटी में टीम में शामिल हो चुके हैं और उनके चयन की उम्मीद है के लिए उपलब्ध हैं. बेन द्वारशुइस और ऑफ स्पिनर क्रिस ग्रीन के रायपुर में चौथे टी20 मैच से पहले बुधवार को टीम में शामिल होने की संभावना है.

IND vs AUS : भारत के खिलाफ शेष 3 T20I मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की अपडेट टीम

मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन

ये भी पढ़ें: काव्या, प्रीति और नीता अंबानी का एक ही खिलाड़ी पर आया दिल, 2024 की नीलामी में किसी भी कीमत पर खरीदने को तैयार

Tagged:

team india ind vs aus india vs australia
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर