Australia Team: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम एक ऐसी टीम है जिसे मैच के अंत तक विपक्षी टीम के साथ फाइट करते हुए देखा जाता है. कंगारू खिलाड़ियों की खास बात यह कि उन्हें किसी भी कंडीशन में हारना पसंद नहीं है. वह अंतिम गेंद तक मैच अपने पाले में करने के लिए पूरी जान झोंक देते हैं. उनका यह जुनून क्रिकेट प्रेमियों में एक नई ऊर्जा देने का काम करता है. वहीं हम आपको एक ऐसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसने मैच हारने के बाद क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया है.
इस खिलाड़ी ने मैच हारने के बाद की संन्यास की घोषणा
ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Team) के पूर्व स्पिन गेंदबाज रिचर्ड बेनॉड (Richie Benaud ) को बल्लेबाजी और गेंदबाजी से धमाल मचाने के लिए जाना जाता था. उन्होंने अपने कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया टीम को बुलंदियों तक पहुंचाया. लेकिन उन्होंने ने 12 फरवरी यानी आज के दिन साल 1964 को रिटायरमेंट का ऐलान कर अपने फैंस को निराश कर दिया था.
रिचर्ड बेनॉड संन्यास की ऐलान करने की वजह कारण जानकर आप हैरान हो सकते हैं. जी हां आजकल क्रिकेट में देखने को मिलता है लगातार हार के बाद भी खिलाड़ी खेलते रहते हैं. लेकिन बेनॉड इससे उलटा सोचते थे. उनती जीवन में हार जैसे शब्द की कोई जगह नहीं थी. इसी वजह से उन्होंने क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया.
संन्यास की वजह आपको कर सकती हैं हैरान
रिचर्ड बेनॉड (Richie Benaud ) ने Australia Team के लिए 1952 में अपना डेब्यू किया था. हालांकि बतौर ऑलराउंडर उन्हें असली पहचान मिली साल 1957 में जब साउथ अफ्रीका के दौरे पर उन्होंने कमाल करके दिखाया. उन्होंने 4 मैचों में 19 विकेट लिए और 544 रन बनाए. इसके कुछ समय बाद ही उन्हें टीम की कप्तानी भी मिल गई.
उन्होंने 1958 से लेकर 1963 तक टीम की कमान संभाली. रिचर्ड की कप्तानी में उनकी टीम कभी नहीं हार नहीं मिली.साल 1964 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. रिचर्ड बेनॉड (Richie Benaud ) इस सीरीज में कुछ खास खास कमाल नहीं दिखा पाए.
जिससे वह मन ही मन काफी दुखी थे. यह सीरीज 1-1 से ड्र्रॉ रही थी. सीरीज में रिचर्ड केवल 6 विकेट लिए और बल्ले से फ्लॉप साबित हुए. टीम ये सीरीज नहीं जीत पाई जिसकी वजह से रिचर्ड ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.
Australia Team के खिलाड़ी रिचर्ड का शानदार रहा सफर...
किसी भी खिलाीड़ी के लिए क्रिकेट से दूर जाना काफी दुखदायक होता है. लेकिन रिचर्ड बेनॉड (Richie Benaud) क्रिकेटिंग सफर काफी शानदार रहा. बता दें कि रिचर्ड बेनॉड ओबीई एक टेस्ट क्रिकेट ऑलराउंडर थे जो निचले क्रम की बल्लेबाजी के साथ ही शानदार लेग स्पिन गेंदबाजी के लिए मशहूर थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह एक जाने माने कमेंटेटर बन गए.
वह 1963 में टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट और 2,000 रन तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. बता दें कि बेनॉड कुल 63 टेस्ट मैच खेले. जिसमें से 32 मैचों में कप्तानी करने का अवसर भी मिला. इस दौरान उन्होंने 2201 रन बनाए और 248 विकेट अपने खाते में जोड़े. वहीं 22 गज की पिच पर कभी हार नहीं मानने वाले दिग्गज खिलाड़ी रिचर्ड बेनॉड ने कैंसर को मात नहीं दे पाए और साल 2015 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.