ब्रेकिंग न्यूज: फैंस के लिए आई बुरी खबर, ऑस्ट्रेलिया ने अचानक टीम इंडिया के साथ खेलने से किया इनकार

author-image
New Update
ब्रेकिंग न्यूज: फैंस के लिए आई बुरी खबर, ऑस्ट्रेलिया ने अचानक टीम इंडिया के साथ खेलने से किया इनकार

IND vs AUS: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के खत्म होने के बाद टीम इंडिया पूरी तरह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की तैयारी में जुट गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज होने जा रही है। इस श्रृंखला का आगाज 9 फरवरी से होगा। जिसका पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। वहीं भारत को उसी के घर में रौंदने के लिए ऑस्ट्रेलिया भी भारतीय सरजमीं पर पहुंच चुकी है।

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ खेलने से किया इनकार

publive-image

दरअसल नागपुर में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इससे पहले मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) बेंगलुरु में ही अपनी तैयारियों को पुख्ता करने वाली है। साथ ही कंगारू टीम ने भारत के साथ निर्धारित सीरीज से पहले अभ्यास मैच खेलने से भी इनकार कर दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस अलग-अलग तरह के कयास लगाने में जुटे हैं।

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया ने जब पिछली बार ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली थी। तब भारत ने 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इस श्रृंखला में भारत के कुछ स्टार खिलाड़ियों को चोटें भी लगी थीं और कई अन्य युवाओं को सीरीज में मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया की टीम अब उसी हार का बदला लेने के लिए बेकरार है।

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को बीसीसीआई पर नहीं है भरोसा

publive-image

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले किसी भी प्रकार का अभ्यास मैच खेलने से इनकार कर दिया है। टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) कोच एंड्रूयू मैकडोनाल्ड सभी का यही मानना था कि अभ्यास मैच का अब कोई लाभ नहीं होता है। BCCI इन मैचों में तो हमें वैसी पिच नहीं देता है जैसी असल सीरीज के मैचों में होती है। उनको अब बीसीसीआई पर भरोसा नहीं रहा है।

हालाँकि बीसीसीआई ने एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलों को बढ़ा दिया है और ऑस्ट्रेलियाई टीम (IND vs AUS) को जिस बात का डर सता रहा था उनके साथ फिर वही हुआ है। दरअसल, बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया को कैंप करने के लिए भी जो पिच उपलब्ध कराई है उस पर घास ज्यादा है। यानी यह कहा जा सकता है कि ये ऐसी पिच है जिससे स्पिन गेंदबाजों को कुछ खास मदद नहीं मिलती है।

IND vs AUS: BCCI ने उठाया एक और बड़ा कदम

publive-image

गौरतलब है कि भारत की ज्यादातर पिच स्पिन फ्रेंडली है, इसके विपरीत ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। इनसाइड स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को अभ्यास के लिए वैसी ही पिच तैयार करके दी है जैसी पिच ऑस्ट्रेलिया में होती है। जिससे की मेहमान टीम को इस कैंप का भी ज्यादा लाभ न हो। ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 तारीख तक यहां पर अभ्यास करेगी। इसके बाद वो नागुपर पहले टेस्ट मैच के लिए रवाना हो जाएगी।

bcci india cricket team ind vs aus australia cricket team Border gavaskar Trophy 2023