IND vs AUS: सीरीज कब्जाने के लिए विराट के दोस्त का सहारा लेंगे स्टीव स्मिथ, तीसरे ODI में ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI
Published - 21 Mar 2023, 11:48 AM

Table of Contents
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस मैच में कड़ी टक्कर देखनें को मिल सकती है. क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इस मुकाबले को जीतकर वनडे सीरीज को अपने हाथ से नहीं देना चाहेंगे. जिसके लिए वह खास प्लानिंग के तहत निर्णायक मुकाबले में इन 11 खिलाड़ियों के साथ भारत के खिलाफ उतर सकते हैं.
ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श कर सकते हैं ओपनिंग
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की ओर तीसरे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज के रूप में पारी की शुरूआत करने टैविस हेड और मिचेल मार्श नजर आ सकते हैं. क्योंकि दोनों खिलाड़ी तेजी से बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरूआत दिलाने के लि जाने जाते हैं.
पिछले मुकाबले में इन दोनों खिलाड़ियों आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों के होश उड़ाकर रख दिए थे. बता दें मार्श ने 36 गेंदों में 66 और हेड ने 30 में 51 रन बनाए थे. दिलचस्प बात रही कि इन दोनों खिलाड़ियों ने अपना विकेट नहीं गंवाया. ऐसे में कप्तान सलामी जोड़ी के साथ छेड़छाड़ ना करते हुए इन्हीं दोनों ओपनिंग करवा सकते हैं.
मिडिल ऑर्डर में यह खिलाड़ी निभाएंगे बड़ी भूमिका
ऑस्ट्रेलिया टीम के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो मार्नस लाबुशेन अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. भले ही दूसरे मुकाबले में इनकी बारी नहीं आई हो, लेकिन टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी काफी परेशान किया था. वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ वन डाउन पर खेलने आते हैं. जो टीम में एकर की भूमिका निभाते हैं.
स्मिथ इस क्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. वह अपनी भूमिका समझते हुए विपक्षी टीम के गेंदबाजों को आसानी से विकेट नहीं देते हैं. उनकी खासियत यह है कि वह बड़ी पार्टनरशिप बनाकर सामने वाली टीम को प्रेशर में ले आते हैं.
IND vs AUS: यह प्लेर्स निभाएंगे फिनिशर की भूमिका
इस टीम फिनिशर की भरमार है. जो टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं. क्योंकि कैमरन ग्रीन मिडिल ऑडर्र में बल्लेबाजी करने साथ एक अच्छे फिनिशर भी है. वहीं ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस यह दोनों खिलाड़ी पॉवर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं. जो पलक झपकते ही आक्रामक बल्लेबाजी से किसी भी कंडीशन में मैच पलटने का माद्दा ऱखते हैं.
IND vs AUS: तीसरे वनडे में कुछ ऐसा हो सकता है बोलिंग यूनिट
अंत में बात अब ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की करते हैं. वैसे यह बात तो सभी जानते हैं कि कंगारू अपनी तेज गेंदबाजी के लिए विश्व क्रिकेट में जाते हैं. जो मैच के अंत लॉ स्कोर पर भी हार नहीं मानते हैं. वहीं अब अपने मुद्दे पर आते हैं कि तीसरे मुकाले में किन गेंदबाजों के साथ स्टीव स्मिथ मैदान पर उतर सकते हैं. तो बता दें कि वह तीन तेज मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क को शामिल कर सकते हैं जबकि स्पिनर गेंदबाजों एडम ज़म्पा को मौका दिया जा सकता है.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई संभावित प्लेइंग-11 ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुसेन, एलेक्स कैरी (w), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
Tagged:
IND vs AUS 2023 steve smith Playing-11ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर