पहले टी20 में भारत को रौंदने के लिए मैथ्यू वेड इन 11 खिलाड़ियों पर खेलेंगे दांव, ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया की खतरनाक प्लेइंग-XI

IND vs AUS: विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार से मायूस टीम इंडिया अब अगले सफर के लिए तैयार है और उनका सामना एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है. फॉर्मेट टी 20 का होगा. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीत 5 मैचों की टी 20 सीरीज होने वाली है जिसका पहला मैच 23 नवंबर को खेला विशाखापत्तनम में खेला जाना है. भारत की तरह ही टी 20 सीरीज से ऑस्ट्रेलिया के भी कई बड़े खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. आईए देखते हैं कि पहले टी 20 में ऑस्ट्रेलिया किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है.

इन बल्लेबाजों और ऑलराउंडर्स को मौका

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

भारत के खिलाफ पहले टी 20 में ऑस्ट्रेलिया मजबूत प्लेइंग XI के साथ उतरेगी. प्लेइंग XI में बतौर ओपनर ट्रेविस हेड और मैट शॉट को मौका मिल सकता है. मध्यक्रम में स्टीव स्मिथ, कप्तान मैथ्यू वेड, टिम डेविड को मौका मिल सकता है. बतौर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस मोर्चा संभालेंगे. ट्रेविस हेड को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों को भारत में IPL खेलने का लंबा अनुभव है. इसलिए ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट इन खिलाडि़यों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.  हेड, मैक्सवेल तथा टिम डेविड पर खास नजर रहेगी.

इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

Adam Zampa
Adam Zampa

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI में तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर को लेकर उतर सकती है. पांचवें गेंदबाज की भूमिका मैक्सवेल, हेड और स्टॉयनिस निभाएंगे. बतौर तेज गेंदबाज नेथन एलिस, सीन एबॉट, केन रिचर्डसन को मौका दिया जा सकता है. वहीं एडम जैंपा टीम में एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर होंगे. एडम जैंपा विश्व कप में टॉप विकेट टेकर रहे हैं और इस सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया को उनसे काफी उम्मीदें होंगी.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI

ट्रेविस हेड, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान,विकेटकीपर ), मार्कस स्टॉयनिस, एडम जैंपा,  नेथन एलिस, सीन एबॉट, केन रिचर्डसन.

ये भी पढ़ें-  IPL 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ा राजस्थान रॉयल्स का ये खतरनाक बल्लेबाज, जड़ता है छक्के पर छक्के 

ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और करियर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य