IND vs AUS: सीरीज पर 2-2 से बराबरी करने के लिए मैथ्यू वेड झोंक देंगे पूरा जोर, चौथे टी20 के लिए अपनी खतरनाक प्लेइंग-XI का किया ऐलान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs AUS: सीरीज पर 2-2 से बराबरी करने के लिए मैथ्यू वेड झोंक देंगे पूरा जोर, चौथे टी20 के लिए अपनी खतरनाक प्लेइंग-XI का किया ऐलान

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी 20 सीरीज का चौथा मैच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर को खेला जाएगा. सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से पीछे चल रही है. पहले दो मैच भारत ने जीते थे तो तीसरे मैच को ग्लेन मैक्सवेल के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर सीरीज में वापसी की थी.

ऑस्ट्रेलिया चौथा मैच जीतना चाहेगी ताकि सीरीज को बराबर करते हुए पांचवें टी 20 मैच को रोमांचक बना सके. ऑस्ट्रेलिया के 6 बड़े खिलाड़ी तीसरे टी 20 के बाद स्वदेश लौट चुके हैं ऐसे में आईए देखते हैं कि किन 11 खिलाड़ियों को कप्तान मैथ्यू वेड प्लेइंग XI में मौका दे सकते हैं.

इन बल्लेबाजों पर मैथ्यू वेड जता सकते हैं भरोसा

Travis Head Travis Head

तीसरे टी 20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI में बतौर बल्लेबाज ट्रेविस हेड, आरोन हार्डी, मैट शॉर्ट, बेन मैक्डॉरमट, मैथ्यू वेड (कप्तान), टिम डेविड को मौका दिया जा सकता है. वहीं ग्लेन मैक्सवेल की जगह क्रिस ग्रीन को मौका दिया जा सकता है. मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी कप्तान मैथ्यू वेड, टिम डेविड और सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के इर्द गिर्द घूमेगी.

इन गेंदबाजों को मौका

Tanveer Sangha Tanveer Sangha

चौथे टी 20 को जीतकर सीरीज को बराबर करने की कोशिश में लगी ऑस्ट्रेलिया अपनी गेंदबाजी यूनिट में केन रिचर्ड्सन, जेसन बेहरनडॉर्फ, नाथन एलिस को बतौर तेज गेंदबाज शामिल कर सकती है. वहीं एक मात्र स्पिनर के रुप में तनवीर सांघा को मौका दिया जा सकता है. पांचवें गेंदबाज के रुप में ऑस्ट्रेलिया ट्रेविस हेड, क्रिस ग्रीन और टिम डेविड का इस्तेमाल कर सकती है.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI

मैथ्यू वेड (कप्तान), ट्रेविस हेड, आरोन हार्डी, मैट शॉर्ट, बेन मैक्डॉरमट, टिम डेविड, क्रिस ग्रीन, केन रिचर्ड्सन, जेसन बेहरनडॉर्फ, नाथन एलिस, तनवीर सांघा.

ये भी पढ़ें- अभिमन्यु ईश्वरन ने बजाई गेंदबाजों की जमकर बैंड, तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर ठोक डाले इतने रन, अब टीम इंडिया में डेब्यू तय

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

ind vs aus australia cricket team Travis Head Matthew Wade