भारत के खिलाफ 5 या 6 नहीं, बल्कि 9 गेंदबाज लेकर उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, ऐसी होगी 8 अक्टूबर को प्लेइंग-XI

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs AUS: भारत के खिलाफ 5 या 6 नहीं, बल्कि 9 गेंदबाज लेकर उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, ऐसी होगी 8 अक्टूबर को प्लेइंग-XI

IND vs AUS: विश्व कप 2023 का पहला जोरदार मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला है. क्रिकेट की दो सबसे मजबूत टीमों के बीच होने वाले इस मैच पर करोड़ों क्रिकेट फैंस की नजर है. दोनों ही टीमें इस मैच में जीत दर्ज कर अपने विश्व कप अभियान की धमाकेदार शुरुआत करना चाहेंगी. ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप के पहले भारत के साथ हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से  हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए ऑस्ट्रेलिया अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ एक मजबूत प्लेइंग XI के साथ उतरेगी. आईए ऑस्ट्रेलियाई की संभावित प्लेइंग XI पर एक नजर डालते हैं जिसमें कुल 9 गेंदबाजी के विकल्प नजर आ सकते हैं.

वॉर्नर और मार्श कर सकते हैं पारी की शुरुआत

david warner David Warner

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श कर सकते हैं. बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों की ये जोड़ी बेहद खतरनाक है और अगर शुरुआती ओवरों में ये आउट नहीं हुए तो भारत के लिए मुसीबत बन सकते हैं. डेविड वार्नर पिछले 10 मैचों में 2 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं मिचेल मार्श पिछली 10 पारियों में 4 अर्धशतक लगा चुके हैं.

ऑलराउंडर देंगे मध्यक्रम को मजबूती

Glenn Maxwell Glenn Maxwell

ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम को उसके ऑलराउंडर मजबूती देंगे. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए स्टीव स्मिथ चौथे नंबर मार्नस लाबुशेन पांचवें नंबर पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. लाबुशेन साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद भारत के साथ वनडे सीरीज में भी अच्छे फॉर्म में दिखे थे जबकि स्मिथ के बल्ले से भी रन निकले थे. छठे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल सातवें नंबर पर चोटिल मार्कस स्टोइनिस को रिप्लेस करने के लिए कैमरन ग्रीन बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग एलेवन में 9 गेंदबाज

Mitchell Starc (1) Mitchell Starc

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI में बतौर तेज गेंदबाज कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेज़लवुड को शामिल किया जा सकता है. वहीं एक मात्र विशेषज्ञ स्पिनर के रुप में एडम जांपा को मौका मिल सकता है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की इस प्लेइंग XI में कुल 3 मुख्य तेज गेंदबाज, 2 ऑल राउंडर और 2 मुख्य स्पिनर होंगे इसके अलावा 2 और ऐसे खिलाड़ी होंगे जो अपनी गेंदबाजी से भारत को चकित कर सकते हैं.

जैसा कि अभ्यास मैच में देखा गया था कि स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन भी गेंदबाजी में हाथ आजमा सकते हैं. जिसके कारण कंगारुयों के पास स्पिन के विकल्प में इजाफा हो जाएगा. चेन्नई के मैदान की सतह भी ऑस्ट्रेलिया को ऐसा करने की अनुमति देने वाला है.  इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श, एडम जैम्पा, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड गेंदबाजी क्रम को संभाल सकती हैं.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI

डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम जैम्पा

ये भी पढ़ें- VIDEO: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला धोनी से भी तेज विकेटकीपर, चीन में बिजली की रफ्तार से स्टंप उखाड़ मचाई सनसनी

ind vs aus World Cup 2023