IND vs AUS: नागपुर टेस्ट जीतने के लिए इस प्लेइंग-XI पर दांव खेलेंगे पैट कमिंस, इस मैच विनर खिलाड़ी का डेब्यू करना तय

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AUS: नागपुर टेस्ट जीतने के लिए इस प्लेइंग-XI पर दांव खेलेंगे पैट कमिंस, इस मैच विनर खिलाड़ी का डेब्यू करना तय

पिछले तीन सालों से भारतीय टीम के हाथों से मिली हार का जख्म को भुलाने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) ने कड़ी मेहनत कर ली है। कंगारू टीम ने बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को आखिरी बार 2014-2015 में शिकस्त दी थी। इसके बाद से दोनों टीमों के बीच तीन बार टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है और तीनों बार ही भारत के जीत हुई। इन हार के बाद अब टीम इस साल हर कीमत पर सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। तो चलिए जानते हैं कि पहले मुकाबले के लिए किन खिलाड़ियों को मिल सकता है.....

IND vs AUS: इन खिलाड़ियों पर हो सकती है ओपनिंग जिम्मेदारी

IND vs AUS: David Warner

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में दोहरा शतक जड़ने वाले डेविड वॉर्नर पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के लिए डेब्यू कर सकते हैं। इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के खिलाफ 18 टेस्ट मुकाबलों में 1148 रन बनाए हैं। अपनी बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने ऑस्ट्रियाई टीम को कई मुकाबले जितवाए हैं। उस्मान ख्वाजा वार्नर के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं। 2022 में टेस्ट में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले ख्वाजा श्रृंखला में मेहमान टीम के लिए एक और महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं।

मिडिल ऑर्डर में ये खिलाड़ी संभाल सकते हैं मोर्चा

Steve Smith

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उपकप्तान स्टीव स्मिथ का उतरना लगभग तय है। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम (IND vs AUS) के खिलाफ स्टीव का रिकॉर्ड कमाल का रहा है। मार्नस लाबुशेन चौथे नंबर पर नजर आ सकते हैं। स्मिथ के अलावा वह पिछले कुछ वर्षों में टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के सबसे लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। ट्रेविस हेड पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। इस समय वह टेस्ट टीम के नियमित खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में रन बनाए और पांचवें नंबर के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हुए। वह गेंद से भी कुछ ओवर कर सकते हैं।

IND vs AUS: ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी का अंत

Alex Carey

एलेक्स केरी पारी का अंत करते हुए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते है। वह स्पिनरों को अच्छी तरह से खेलता है। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान पैट कमिंस एस्टन एगर को भेज सकते हैं। वह निचले क्रम में एक उपयोगी बल्लेबाज है। इसके अलावा वह दूसरे विशेषज्ञ स्पिनर है। एगर बाएं हाथ के स्पिनर हैं और नाथन लियोन के दाएं हाथ के ऑफ स्पिन के साथ साझेदारी करेंगे। इन दोनों की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) के लिए पारी का अंत कर सकती है।

गेंदबाजी के लिए इन खिलाड़ियों पर होगा पैट कमिंस का भरोसा

Pat Cummins Injury Updates

पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाजी की अगुवाई कर सकते हैं। मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की गैरमौजूदगी में उन्हें अच्छी गेंदबाजी करने की जरूरत होगी। पैट पुजारा और कोहली का विकेट हासिल करने की फिराक होंगे। अगर ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में तीन स्पिनरों के साथ खेलने का फैसला करता है तो स्कॉट बोलैंड दूसरे सीमर के रूप में खेल सकते हैं। इनके अलावा मिचेल स्वीपसन और नाथन लियोन के साथ टॉड मॉर्फी स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल होंगे।

IND vs AUS: पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित-XI

उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, एस्टन ऐगर, नाथन लियोन, स्कॉट बॉलेंड, टॉड मॉर्फी.

ये भी पढ़ें: अपने फेवरेट खिलाड़ी के लिए Rohit Sharma ने चढ़ाई सूर्या की बलि! प्लेइंग-XI से बाहर करने की बताई वजह 

Rohit Sharma pat cummins ind vs aus australia cricket team IND vs AUS 2023 Border gavaskar Trophy 2023 IND vs AUS 2023 Test Series