IND vs AUS: टॉस जीतकर स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, प्लेइंग-XI से इस मैच विनर को रोहित शर्मा ने किया बाहर

Published - 09 Mar 2023, 03:52 AM

IND vs AUS 4th test Toss: टॉस जीतकर स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, प्लेइंग-XI से इस मै...

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का चौथा और अंतिलम टेस्ट मैच अहमदाबाद में कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। लेकिन, उससे पहले दोनों टीमों के बीच टॉस प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में एक बार फिर कंगारू टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में है। जिनकी कैप्टेंसी में मेहमान टीम ने भारत को तीसरे टेस्ट में रौंदकर शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में आखिरी टेस्ट में भी दोनों टीमों के बीच कांटे की भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

हालांकि टॉस के लिए दोनों (IND vs AUS) कप्तान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरे थे। इस दौरान दोनों की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया। जिसका पक्ष ऑस्ट्रेलिया की ओर गिरा और टॉस जीतकर स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी गेंदबाजी का फैसला

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी गेंदबाजी का फैसला

भारत ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज से शुरू हो रहे इस आखिरी टेस्ट पर हर किसी की निगाहें गड़ी हुई हैं। सिर्फ भारत ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोग इस महाभिड़ंत को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। वहीं दोनों टीमों के खिलाड़ी भी अपना शत प्रतिशत देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पिछले टेस्ट में मिला हार के बार कप्तान रोहित शर्मा एंड कंपनी एक बार फिर से वापसी की फिराक में होगी। जबकि स्टीव स्मिथ आखिरी टेस्ट को जीतकर सीरीज पर 2-2 की बराबरी करने की कोशिश करेंगे।

हालांकि भारत (IND vs AUS) में टीम इंडिया को हराना मेहमान टीम के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है। पिच को ध्यान में रखें तो यह टेस्ट लंबा भी चल सकता है। वहीं बात करें टॉस की तो यह प्रक्रिया भी संपन्न हो चुकी है। दोनों कप्तानों की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया। जिसका पक्ष ऑस्ट्रेलिया की ओर गिरा और टॉस जीतकर स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इतना ही टीम इंडिया एक बड़े बदलाव के साथ भी उतरी है। इस अंतिम मैच की प्लेइंग-XI में रोहित ने सिराज की जगह शमी की एक बार फिर टीम में वापसी कराई है।

IND vs AUS: इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं दोनों टीमें

 IND vs AUS 4th Test Playing XI
IND vs AUS 4th Test Playing XI

भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम: ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनमन, नाथन लियोन।

Tagged:

Rohit Sharma Mohammed Siraj steve smith ind vs aus 4th test