भारत के खिलाफ अंतिम 2 टी20 मैच के लिए बदल गई पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम, 6 खिलाड़ी अचानक हुए टीम से बाहर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
भारत के खिलाफ अंतिम 2 टी20 मैच के लिए बदल गई पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम, 6 खिलाड़ी अचानक हुए टीम से बाहर

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप 2023 के फाइनल में हराकर छठी बार वनडे विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया 5 टी 20 मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है. पहले दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे मैच में वापसी की थी और ग्लेन मैक्सवेल के शानदार शतक की बदौलत जीत दर्ज कर सीरीज में खुद को बनाए रखा है. चौथे मैच से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला लिया है जिसका असर सीरीज के बाकी दोनों मैचों पर पड़ सकता है.

IND vs AUS: आखिरी 2 मैचों के लिए बदली टीम

Glenn Maxwell Glenn Maxwell

5 मैचों की सीरीज के आखिरी 2 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है. टीम से 6 खिलाड़ियों को ड्रॉप कर दिया गया है. ये वे खिलाड़ी हैं जो विश्व कप टीम में शामिल थे और ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. जिन खिलाड़ियों को आखिरी 2 मैचों से ड्रॉप किया गया है. वे हैं स्टीव स्मिथ, शॉन एबॉट, जॉश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, और एडम जैंपा. ये सभी खिलाड़ी स्वदेश लौट गए हैं.

खतरनाक खिलाड़ी अब भी टीम में मौजूद

Travis Head Travis Head

ऑस्ट्रेलिया ने बेशक आखिरी 2 टी 20 मैचों के लिए अपने 6 बड़े खिलाड़ियो को आराम देते हुए उन्हें स्वदेश भेज दिया है लेकिन जिस खिलाड़ी ने भारत को पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा तकलीफ दी है वो अब भी टीम में शामिल है. जी हां...ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को टीम में बरकरार रखा है. हेड को पहले 2 टी 20 में आराम दिया गया था.  चौथे और पांचवें टी 20 में अगर ऑस्ट्रेलिया जीत दर्ज सीरीज को अपने करने की कोई भी योजना बनाती है तो उसमें हेड की अहम भूमकिा होगी.

IND vs AUS: आखिरी दो 20 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्कवॉड

मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी बेस्ट प्लेइंग XI, अपने सबसे बड़े दुश्मन को भी स्क्वॉड में किया शामिल

ये भी पढ़ें- शार्दुल, हेड या स्टार्क नहीं बल्कि IPL 2024 में सबसे महंगा बिकेगा उमरान मलिक का भाई, 160kmph से तोड़ता बल्लेबाजों के स्टंप

Glenn Maxwell ind vs aus australia cricket team