ऑस्ट्रेलिया में 4 तो भारत में 3 बड़े बदलाव, गोल्ड कोस्ट टी20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन हुई स्पष्ट

Published - 04 Nov 2025, 01:09 PM | Updated - 04 Nov 2025, 01:25 PM

IND vs AUS

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट के मैदान पर चौथा T20 मुकाबला खेला जाना है। इस टी20 मुकाबले से पहले सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। अब चौथे T20 मुकाबले से पहले दोनों टीमों में कुछ बदलाव होने वाले हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले चौथे T20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम में 4 तो भारत में 3 बड़े बदलाव हो सकते हैं। चलिए आपको दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

IND vs AUS चौथे T20 मुकाबले में दोनों टीमों में हो सकते हैं बदलाव

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट के मैदान पर चौथा T20 मुकाबला खेला जाना है। इस चौथे टी20 मुकाबले की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों टीमों में कुछ बड़े बदलाव देखने मिल सकते हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम में 4 तो वहीं भारत की टीम में तीन बदलाव प्लेइंग 11 में हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम में हो सकते हैं यह 4 बदलाव

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच खेले जाने वाले चौथे T20 मुकाबले में अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम की बात की जाए तो टीम में ग्लेन मैक्सवेल और बेन डोर्सेस जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है। इसके अलावा टीम में माहली बियर्डमैन को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा टीम में जोश फिलिपि को शामिल किया गया है। चौथे T20 मुकाबले में ट्रेविस हेड खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। उन्हें रिलीज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : गोल्ड कोस्ट और ब्रिसबेन टी20 के लिए चयनकर्ता अगरकर ने किया टीम इंडिया का ऐलान, 7 क्वालिटी ऑलराउंडर्स को दी जगह

भारत की टीम में हो सकते हैं यह तीन बड़े बदलाव

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) इसके अलावा अब अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो भारतीय टीम में भी तीन बड़े बदलाव हो सकते हैं, जिसमें नीतीश कुमार रेड्डी की भारत की T20 टीम में वापसी हो सकती है।इसके अलावा भारतीय टीम की बात की जाए तो कुलदीप यादव को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की प्रैक्टिस के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है। इसके अलावा संजू सैमसन की भी प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है।

इस मुकाबले की बात की जाए तो यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि जो टीम इस मुकाबले में जीतेगी वह सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर सकती है। क्योंकि सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर चल रही है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

मिचेल मार्श (कप्तान) मिच ओवेन, जोश इंग्लिश,टिम डेविड,जोश फिलिपि, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शार्ट, एडम जंपा,जेवियर बार्टलेट,बेन डोर्सेस,

चौथे T20 के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें : स्मृति मंधाना की नेटवर्थ जानकर हैरान रह जाएंगे आप, क्रिकेट से लेकर ब्रांड्स तक बरस रहे हैं करोड़ों रुपये

भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा T20 मुकाबला गोल्ड कोस्ट के मैदान पर खेला जाना है।

ऑस्ट्रेलिया की T20 टीम के कप्तान मिचेल मार्श हैं।