रोहित शर्मा की इस बेवकूफी ने केएल राहुल की मेहनत पर फेरा पानी, भारत ने 66 रनों से गंवाया क्लीन स्वीप का मौका
Published - 27 Sep 2023, 04:14 PM
Table of Contents
IND vs AUS: राजकोट के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज आखिरी मुकाबला खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मेहमान टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 286 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 66 रनों से जीतकर क्लीन स्वीप होने से अपनी लाज बचा ली.
IND vs AUS: तीसरे वनडे में भारत को मिली हार
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Kuldeep-Yadav-1-4-1024x537.jpg)
भारत को तीसरे मुकाबले में जीत के लिए 353 रनों का लक्ष्य मिला. भारती टीम इस विशाल स्कोर को चेंज नहीं कर सकी. जिसकी वजह से भारत को66 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में वाशिंगटन सुंदर कप्तान रोहित शर्मा के साथ के ओपनिंग करने आए.
लेकिन वाशिंगटन इस अवर का कोई फायदा नहीं उठा पाए. वह बल्लेबाजी करते हुए एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए और 30 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए.हालांकि दूसरे छोर से कप्तान रोहित शर्मा डटे रहे. उन्होंने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए कंगारू गेंदबाजों की पीटाई जारी रखी. रोहित शर्मा ने 57 गेंदों में 81 रन की पारी खेली. इसी के साथ रोहित ने अपने वनडे करियर में 39वीं बार 50 का आंकड़ा पार किया.
कप्तान के आउट हो जाने के बाद श्रेयस अय्यर और विराट भारत की जीत का जिम्मा अपने कंधों पर उठाया. लेकिन टीम को जीत के अंजाम तक नहीं पहुंच सकें. अय्यर 40 विराट 56 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि केएल राहुल 26, सूर्या 8 और जडेजा ने 35 रन बनाए.
रोहित शर्मा की बेवकूफी से हारा भारत
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Rohit-Sharma-3-5-1024x538.jpg)
इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने काफी गलतियां की. जिसकी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा. पहले गेंदबाजी में स्पिनर को देरी से इस्तेमाल किया. वहीं बल्लेबाजी में वाशिंगटन सुंदर से ओपनिंग करवा दिया. वाशिंगटन टीम शुरुआत में भारत को मजबूत शुरुआत नहीं दिला पाए और 18 गेंदों में 30 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.
ऑस्ट्रेलियाई 4 बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/IND-vs-AUS-2023-1-1024x537.jpg)
ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआती दो मुकाबले के बाद काफी गुस्से मे थी. जिसकी वजह कंगारू बल्लेबाजों ने तीसरे मुकाबले में राजकोट की स्पाट पिच का फायदा उठाते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 552 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया.
जिसमें सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 54 और मिचेल मार्श ने 96 रनों की पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी हुई. जबकि दूसरा मार्श के रुप में 215 रनों पर गिरा. लाबुशेन 72 और स्टीव स्मिथ ने 74 रन की धमाकेदार पारी खेली. मानो एक समय ऐसा लग रहा था कि स्कोर 400 रनों के पार पहुंच जाएगा.
लेकिन अंतिम ओवरों में दात देनी होगी भारतीय गेंदबाजों की. जिन्होंने डेथ ओवरों कसी हुई गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बैक फुट पर धकेल दिया. तेज गेंदबाज बुमराह हालांकि शुरुआत में काफी महंगे साबित जरुर हुए. उन्होंने अपने वनडे करियर का दूसरा महंगा स्पेल (3/81) फेंका. उन्होंने अंत में 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया. जबकि दूसरे छोर से ब्रैक थ्रू दिलाते हुए 2 विकेट चकाए. प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज को 1-1 विकेट से संतुष्ट होना पड़ा.
ऑथर के बारे में
स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर