Aston Agar: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर गावस्कर ट्राफी में भारत कंगारुओं से काफी आगे नज़र आ रहा है.लगातार दो टेस्ट जीत कर टीम ने सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से शुरू होने वाला है.
ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी सीट पक्की करने के लिए भारतीय टीम को तीसरा टेस्ट (IND vs AUS) जीतना होगा और चोट से जूझती ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे टेस्ट मैच से पहले और कमजोर नजर आ रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक एश्टन एगर (Aston Agar) भारत का दौरा छोड़ कर घरेलू क्रिकेट खेलने स्वदेश लौट गये है.
Aston Agar ने छोड़ा भारत और लौटे ऑस्ट्रेलिया
1 मैच से इंदौर में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है. तेज़ गेंदबाज़ कमिंस, हेज़ल वुड के बाद अब स्पिन गेंदबाज़ एश्टन एगर (Aston Agar) भी स्वदेश लौट गये है. वो टेस्ट सीरीज से बाहर हो कर अब ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आयेंगे.
बता दें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए साफ़ तौर पर कहा है की एश्टन भारत दौरे को बीच में ही छोड़ कर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए शेफील्ड शील्ड खेलते हुए नज़र आयेंगे. बता दें एगर (Aston Agar) को भारत के खिलाफ अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है.
पैट कमिंस, डेविड वार्नर भी हुए अपने घर रवाना
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली गयी इस सीरीज में कंगारू टीम चोट से काफी परेशान रही है. पहले ही टेस्ट मैच में टीम के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क और कैमरोंन ग्रीन टीम से बाहर हो गये थे. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में कोहनी में चोट के चलते डेविड वार्नर भी अब आगामी सीरीज से बाहर हो चुके है.
इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड भी ताजा सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके है. वार्नर और हज़ेलवुड दोनों ही दूसरे टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद स्वदेश रवाना हो चुके है. इसके अलावा पैट कमिंस भी निजी कारणों से स्वदेश लौट चुके है लेकिन उनका आगामी टेस्ट मैच से पहले वापस लौटने के संकेत भी नज़र आ रहे है.