भारत में टेस्ट मैच खेलना इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का है सपना, टीम इंडिया के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Ashton Agar dreams to play test for India

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अगले महीने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है. यह टेस्ट भारत के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है. क्योंकि यह सीरीज जीतने के बाद टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइलन खेलने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकती है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत पाना भारते के लिए इतना आसान नहीं रहने वाला है. वहीं इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ टेस्ट खेलने की इच्छा जाहिर की. जो काफी लंबे समय टेस्ट टीम से बाहर चल रहा है.

IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से पहले Ashton Agar ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

ASHTON AGAR

फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया की टीम भी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत आएगी. जिसके लिए टीम का ऐलान होना अभी बाकी है. लेकिन इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया एश्टन एगर (Ashton Agar) ने भारत के खिलाफ खेलने के सपने देखने शुरू कर दिए हैं. हालांकि पिछले 5 साल से क्रिकेट के इस फॉर्मेट से दूर भी है. उन्हें इस सीरीज में मौका मिलेगा या नहीं यह अभी कह पाना मुश्किल है. लेकिनसिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को दिए इंटरव्यू में एगर ने कहा,

''मुझे भारत में खेले जा रहे टेस्ट मैचों को देखने में आनंद आता था. मैं शुरू से ही भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना देखता रहा हूं. भारत में टेस्ट मैचों को टीवी पर देखना रोमांचक होता है क्योंकि विकेट अलग तरह के होते हैं. उनसे स्पिनरों को मदद मिलती है. मैं निश्चित तौर पर इस दौरे पर जाना चाहूंगा लेकिन देखते हैं कि आगे क्या होता है."

10 साल में 4 टेस्ट मैच ही खेल पाए एगर

Ashton Agar Ashton Agar

ऑस्ट्रेलिया टीम में इन दिनों युवा खिलाड़ियों को खूब मौका दिया जा रहा है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया स्पिनर गेंदबाज एश्टन एगर (Ashton Agar) लगातार कई सीरीजों में नजर अंदाज किया गया. फिलहाल वह ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच हालांकि 2017 में खेला था. बाएं हाथ के स्पिनर एगर ने अपने 10 साल के टेस्ट करियर में अब तक 4 मैच खेले और 9 विकेट झटके हैं.

यह भी पढ़े: “गाबा की पिच बोलकर गारबेज पर उतार दिया”, डेवोन कॉनवे ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के उड़ाए परखच्चे, तो भारतीय फैंस ने कराची पिच का उड़ाया जमकर मजाक

ashton agar