Venkatesh Prasad: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके है. भारत ने दोनों मैचों में शानदार जीत हासिल कर सीरीज को अपने नाम लिया है. दोनों मैचों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को लगभग तीन दिन के अन्दर ही हरा दिया. ऐसे में कई खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए जीत का श्रेय दिया जा रहा है.
वही पर टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल को लेकर ऐसे कुछ भी नहीं कहा जा सका है. राहुल दोनों मुकाबलों में फ्लॉप साबित हुए उन्होंने 2 मैचों में 38 रन बनाये. ऐसे में राहुल को टीम में मौका दिए जाने को लेकर दो पूर्व दिग्गजों आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद के बीच सोशल मीडिया पर काफी बहसबाजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा वेंकटेश (Venkatesh Prasad) ने आकाश चोपड़ा के वीडियो में साथ आने के ऑफर को भी तीखे बयान के साथ माना कर दिया है.
Venkatesh Prasad ने आकाश चोपड़ा को बताया घटिया
पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल नागपुर की पिच पर एक दम फ्लॉप नज़र आये. इसके के बाद से ही वेंकटेश (Venkatesh Prasad) ने उनके टीम में चयन किये जाने की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया पर राहुल को बाहर किया जाने की मांग की. उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें राहुल के आंकड़ों के आधार पर उन्होंने शिखर धवन, मयंक अग्रवाल और रहाने जैसे खिलाड़ियों को बेहतर बताते हुए टीम में जगह का हकदार बताया.
इसके बाद आकाश चोपड़ा ने पहले सोशल मीडिया पर और फिर अपने यूट्यूब चैनल पर वेंकटेश प्रसाद के सामने केएल राहुल का समर्थन किया जिसके बाद उन्होंने वेंकटेश को वीडियो में आने का भी न्यौता दिया. इसके बाद वेंकटेश बेहद नाराज हो गया और उन्होंने आकाश चोपड़ा को तीखा जवाब दिया. उन्होंने कहा,
"नहीं आकाश (Aakash Chopra), कुछ भी ट्रांसलेशन में नहीं खोया है. आपके 12 मिनट के वीडियो में आपने मुझे एजेंडा चलाने वाला बताया है. क्योंकि ये आपकी बात के मुताबिक नहीं है. यह बिल्कुल साफ़ है और मैंने इस ट्विटर थ्रेड में अपनी बात बहुत साफ़ कर दी है इस पर आपके साथ मैं और आगे चर्चा नहीं करना चाहता हूँ"
वेंकटेश ने की थी केएल राहुल की कड़ी आलोचना
हाल ही में टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में फ्लॉप नज़र आ रहे केएल राहुल के टीम में बने रहने पर वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने सोशल मीडिया पर काफी तीखा बयान दिया था. उन्होंने बताया था की केएल रहुल का इतने बड़े टेस्ट करियर के बाद औसत सिर्फ 34 का है. उन्होंने टीम में शिखर धवन, मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाने जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका दिए जाने की बात कही थी.
इसके बाद आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए वेंकटेश प्रसाद पर निशान साधते हुए बयान दिया था. उन्होंने साफ तौर पर कहा है की केएल रहुल भले ही रन पर आउट हो रहे हैं लेकिन वो एक ऐसे क्रिकेटर हैं जो एक ही मैच में अपनी फॉर्म हासिल कर सकते है. उन्होंने वेंकटेश को बीच मैच में किसी भी खिलाड़ी की आलोचना ना करना का सुझाव भी दिया था जिसपर वेंकटेश बेहद नाराज हो गये थे.