ऑस्ट्रेलिया को 21वीं सदी में पहली बार मिली ऐसी हार, विराट-राहुल ने रचा इतिहास, मैच में बने कुल 12 रिकॉर्ड

Published - 08 Oct 2023, 05:03 PM

Virat Kohli ने रचा इतिहास ऑस्ट्रेलिया को 21वीं सदी में पहली बार मिली ऐसी हार, मैच में बने कुल 12 रिक...

IND vs AUS: 8 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 का बिगुल विजय के साथ बजा दिया है। केएल राहुल और विराट कोहली (Virat Kohli) की शानदार पारियों के बूते भारत ने 2 रन पर 3 विकेट गंवाने के बावजूद 200 रनों का लक्ष्य 7 विकेट से हासिल कर लिया। चेन्नई के चेपॉक मैदान में दोनों टीमें अपना पहला मैच खेलने के लिए उतरी थी।

पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रवींद्र जडेजा की घातक स्पिन गेंदबाजी में फंसकर कंगारू सिर्फ 199 रन ही बना पाए। वहीं जवाब में भारत ने भी 2 रन पर रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के रूप में 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल ने 165 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की। ये रोमांचक मुकाबला अपने साथ कई कीर्तिमान भी लेकर आया, आइए जानते हैं IND vs AUS मैच में कितने बड़े रिकॉर्ड बना या टूटे हैं।

IND vs AUS मैच में बने 12 रिकॉर्ड, Virat Kohli ने रचा इतिहास

Virat Kohli and KL Rahul piled up pressure on Pat Cummins and Co, India vs Australia, World Cup, Chennai, October 8, 2023

1. रवींद्र जडेजा ने किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा विश्व कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे किफायती 10 ओवर का स्पेल फेंका

1983: संधू - 2/26
2023: जड़ेजा - 3/28

2. विराट कोहली (Virat Kohli) वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने, इस मैच में उन्होंने मिचेल मार्श का स्लिप पर हैरतअंगेज कैच पकड़ा

3. डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने, उन्होंने ये कारनामा करने के लिए सिर्फ 19 पारियां ली है।

4. मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट हासिल किए, उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 18 पारियों में कर दिखाया है।

5. विराट कोहली(1042*) वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। इस मामले में उन्होंने सौरव गांगुली(1006) को पीछे छोड़ा है। जबकि नंबर-1 पर सचिन तेंदुलकर(2278) काबिज है।

Virat Kohli brought up his fifty in the 26th over, India vs Australia, World Cup, Chennai, October 8, 2023

6. विराट कोहली (Virat Kohli) ने वर्ल्ड कप में अपने करियर की 50वीं फिफ्टी जड़ी

7. वनडे इतिहास में नॉन-ओपनर के रूप में सर्वाधिक 50+ स्कोर:

विराट कोहली- 113*
कुमार संगकारा- 112
रिकी पोंटिंग - 109
जैक्स कैलिस - 102

8. विश्व कप में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर

21 - सचिन तेंदुलकर
09 - रोहित शर्मा
09 - विराट कोहली*
08- युवराज सिंह
08 - राहुल द्रविड़
08 - एम अज़हरुद्दीन

9. केएल राहुल ने अपने वनडे करियर की 16वीं अर्धशतकीय पारी खेली

10 वनडे विश्व कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च स्कोर

117 - शिखर धवन, द ओवल, 2019
100* - अजय जड़ेजा, द ओवल, 1999
97* - केएल राहुल, चेन्नई, 2023*

11. इस सदी में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार वर्ल्ड कप के पहले मैच में हार मिली

2003 - पाक बनाम जीत
2007 - एससीओ बनाम जीता
2011 - ZIM बनाम जीता
2015 - इंग्लैंड बनाम जीत
2019 - एएफजी बनाम जीता
2023 - हार बनाम भारत*

12. ICC के सफेद गेंद के टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधिक रन:

विराट कोहली - 2720* (64 पारी)

सचिन तेंदुलकर - 2719 (58 पारी)

रोहित शर्मा- 2422 (64 पारी)

यह भी पढ़ें - “जहां मामले बड़े होते हैं, वहां किंग कोहली खड़े होते हैं”, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिफ्टी जड़कर सोशल मीडिया पर छाए विराट कोहली

Tagged:

World Cup 2023 kl rahul ind vs aus Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.