IND vs AUS: अश्विन ने रचा इतिहास, तो रोहित-विराट ने कटाई नाक, इंदौर टेस्ट में बने कुल 25 बड़े रिकॉर्ड

Published - 03 Mar 2023, 01:00 PM

IND vs AUS: इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में बने 25 बड़े रिकॉर्ड्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच शुक्रवार को तीसरा टेस्ट समाप्त हो गया है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में टीम इंडिया 109 रनों पर ढेर हो गई. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रनों पर सिमेट गई. वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. वहीं इस मुकाबले में कई बड़े कर्तिमान बने और टूटे हैं. चलिए एक नजर उन रिकॉर्ड्स पर डालते हैं इस मैच के दौरान बनें.

IND vs AUS 3rd Test में बने यह 25 बड़े रिकॉर्ड्स

IND vs AUS 3rd Indore Test: रोहित के इस गलत फैसले ने किया टीम इंडिया का बेड़ा गर्क, 80 मिनट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को रौंदकर दर्ज की शानदार जीत
IND vs AUS 3rd Indore Test

पहली पारी में पहला विकेट स्टंपिंग से गिरा (भारत)

  • रोहित शर्मा बनाम दक्षिण अफ्रीका - विजाग 2019 (317/1)
  • रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया - इंदौर 2023 (27/1)

टेस्ट में किसी गेंदबाज द्वारा भारतीय बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट किया गया

  • 12 बार: एस गावस्कर डी अंडरवुड द्वारा
  • 12 बार प्रत्येक: जे एंडरसन और एन लियोन द्वारा पुजारा

मेहमान गेंदबाज द्वारा एशिया में सर्वाधिक विकेट

  • 129 एन ल्योन *
  • 127 एस वॉर्न
  • 98 डी विटोरी
  • 92 डी स्टेन
  • 82 जे एंडरसन
  • 77 सी वॉल्श

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 3rd Test) के तीसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम की तरफ से मैथ्यू कुहनेमैन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लिए.

भारत ने टेस्ट की पहली पारी में दो स्पिनरों के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की

  • एमएल जयसिम्हा – सलीम दुर्रानी बनाम इंग्लैंड कानपुर 1963/64
  • आर अश्विन – पी ओझा बनाम इंग्लैंड मुंबई डब्ल्यूएस 2012/13
  • आर अश्विन – आर जडेजा बनाम ऑस्ट्रेलिया इंदौर 2022/23 *

रविंद्र जडेजा ने किया यह बड़ा कारनामा

रविंंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंजरी के बाद ऑस्ट्रलिया के खिलाफ इनटनेशनल क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए 500 विकेट पूरे किए. इसके साथ ही जडेजा बल्लेबाजी में 5,000 रन के साथ-साथ गेंदबाजी में 500 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

रविंद्र जडेजा ने इंदौर टेस्ट में मार्नस लाबुशेन को 5 बार आउट कर चुके किया. इसी टेस्ट में संयुक्त रूप से सर्वाधिक बार लाबुशेन को आउट करने वाले गेंदबाज बने.

उमेश यादव के नाम जुड़ी यह बड़ी उपलब्धि

Umesh Yadav - IND vs BAN

उमेश यादव (Umesh Yadav)भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 3rd Test) के तीसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाए. जिसमें 2 छक्के-1 चौका शामिल रहा. इन छक्को की वजह से विराट कोहली की बराबरी करते हुए उन्होंने युवराज और रवि शास्त्री को पीछे छोड़ दिया है. क्योंकि उनके टेस्ट क्रिकेट में 22-22 छक्के लगाए थे.

उमेश यादव घर में 100 विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज बने. भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में महान ऑलराउंडर कपिल देव पहले स्थान पर मौजूद हैं उन्होंने अपने घर में 219 विकेट चटकाए हैं. उमेश के अलावा इस सूची में जवागल श्रीनाथ 108, जहीर खान -104, ईशान्त शर्मा 104 विकेट के साथ मौजूद हैं.

टीम कब- कब टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर हुई ऑलआउट?

IND vs AUS
IND vs AUS

टीम इंडिया पहली पारी में 109 रन पर ढेर हो गई. इसी के साथ भारत के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज गया. भारत घर पर पहले भी इतने कम स्कोर पर टेस्ट में ऑल आउट हुआ है.

  • 1975 – वेस्टइंडीज, 75 रन, दिल्ली
  • 2008 – दक्षिण अफ्रीका, 76 रन, अहमदाबाद
  • 1977 – इंग्लैंड, 83 रन, चेन्नई
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ 83 और 88
  • 2023 – ऑस्ट्रेलिया, 109 रन, इंदौर

विराट कोहली के नाम जुड़े कई शर्मनाक रिकॉड्स

Virat Kohli
Virat Kohli

  • विराट कोहली (Virat Kohli) 30 से कम स्कोर बनाने वाले फैब फोर के दूसरे बल्लेबाज बने हैं. टेस्ट मैच की 182 पारियों में विराट कोहली 95वीं बार 30 से कम के स्कोर पर आउट हुए हैं. पहले नंबर इंग्लैंड के जो रूट हैं जिन्होंने 237 पारियों में 117 बार 30 से कम के स्कोर बनाए हैं.

विराट कोहली ने घर में खेली अपनी आखिरी 14 टेस्ट पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक है.

  • 13
  • 22
  • 20
  • 44
  • 12
  • 13
  • 23
  • 45
  • 36
  • 0
  • 0
  • 27
  • 62
  • 0

स्टीव स्मिथ भारत में एक टेस्ट कप्तान के रूप में:

  • मैच – 5
  • जीत – 2
  • हार – 2
  • ड्रा – 1

साल 2013 से भारत में टेस्ट जीत दर्ज करने के लिए मेहमान कप्तान

  • 2017 – पुणे में स्टीव स्मिथ
  • 2021 – चेन्नई में जो रूट
  • 2023 – इंदौर में स्टीव स्मिथ*

टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित शर्मा

  • जीत
  • जीत
  • जीत
  • जीत
  • हार

सबसे छोटा घरेलू टेस्ट जो भारत के लिए हार में समाप्त हुआ

  • 1135 गेंदें ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत इंदौर 2022/23 *
  • 1459 गेंद इंग्लैंड बनाम भारत कानपुर 1951/52
  • 1474 गेंदें वेस्टइंडीज बनाम भारत कोलकाता 1983/84
  • 1476 गेंदें ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत मुंबई वानखेड़े 2000/01

नाथन लॉयन ने गढ़े कई बड़े क्रीतिमान

Nathan lyon on India Tour

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आउट करते ही ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के सर्वकालीन महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के 107 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
  • शर्मा नाथन लायन की गेंद पर सबसे ज्यादा 8 बार आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए.और किसी भी स्पिनर ने उन्हें इतनी दफा आउट नहीं किया है.
  • 11 विकेट लेके नाथन लायन बने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज। अनिल कुंबले के 111 रनों का तोड़ा रिकॉर्ड. नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ 9वीं बार 5 विकेट चटकाए.
  • नाथन लायन ने भारत में अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे किए. 10 टेस्ट मैचों में उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की.

यह भी पढ़े: जीत से कुछ मिनट पहले ही मार्नस लाबुशने ने रोहित शर्मा के साथ खेला दिमागी खेल, तीसरे टेस्ट में खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

Tagged:

Virat Kohli IND vs AUS 2023 IND vs AUS 2023 Test Series