21वीं सदी में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने विराट, तो जडेजा-पुजारा ने रचा इतिहास, दूसरे टेस्ट मैच में बने कुल 23 बड़े रिकॉर्ड

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs AUS - All Stats and Records 2nd Test Delhi

IND vs AUS: आज यानि 19 फरवरी को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया का अपने घर में लगातार दूसरी हार थमा दी है। मौजूदा समय में दोनों टीमों के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दिल्ली में 17 फरवरी से शुरू हुआ मुकाबला तीसरे दिन ही नतीजे तक पहुंच गया। ठीक यही हाल नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी हुआ था।

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत की ओर से 262 रन हासिल किए गए। वहीं 1 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में कंगारू सिर्फ 113 रन पर सिमट गए। लिहाजा मेजबानों को जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य मिला जिस उन्होंने आसानी से 6 विकेट शेष रहते अपने नाम किया। लगभग ढाई दिन चले इस टेस्ट मैच में खिलाड़ियों के द्वारा यादगार प्रदर्शन किया गया है। जिसने आंकड़ों की दुनिया में भी हलचल पैदा कर दी है।

IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट मैच में बने कुल 23 बड़े रिकॉर्ड

image

1. चेतेश्वर पुजारा भारत के 13 वें ऐसे खिलाड़ी बने जिन्हें 100 टेस्ट खेलने का सम्मान प्राप्त हुआ। साथ ही वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक बिना कोई बिना कोई टी-20 मैच खेले 100 टेस्ट खेलने वाले पुजारा पहले क्रिकेटर हैं।

2. चेतेश्वर पुजारा अपने 100 वें टेस्ट मैच में शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। इसी के साथ वो दुनिया के आठवें बल्लेबाज बने जो अपने 100 वें मैच में शून्य के स्कोर पर आउट हुए। पुजारा के आलावा वेंगसरकर, एलन बॉर्डर, कर्टनी वाल्श, मार्क टेलर, स्टीफन फ्लेमिंग, ब्रेंडन मैकुलम और एलिस्टर कुक भी अपने 100 वें टेस्ट में 0 पर आउट हो चुके हैं।

3. 100 पारियों के बाद एक विरोधी के खिलाफ सर्वाधिक रन

4800 – सचिन बनाम ऑस्ट्रेलिया
4686 – सांगा बनाम पाक
4615 – कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया*
4301 – सचिन बनाम श्रीलंका
4394 – सर विव बनाम ऑस्ट्रेलिया
4228 – लारा बनाम ऑस्ट्रेलिया
4197 – सांगा बनाम भारत

4. ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नेथन लायन ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 29 ओवर में 67 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसी के साथ उन्होंने भारत के खिलाफ आठवीं बार किसी टेस्ट की पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। लियोन के बाद लिस्ट में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (7) हैं।

5. इस मैच में नेथन लायन ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किये। इसी के साथ वो ऐसा करने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज बने। टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर जेम्स एंडरसन (139) हैं। दूसरे स्थान पर मुथैया मुरलीधरन (105) हैं।

6. अक्षर पटेल ने पहली पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 74 रन अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ अक्षर ने टेस्ट क्रिकेट का अपना दूसरा अर्धशतक भी पूरा किया।

7. कोहली को अपना पहला टेस्ट शिकार बनाने वाले गेंदबाज

के रबाडा
ए जोसेफ
एस मुथुसामी
ए नॉर्टजे
एम कुह्नमैन

8. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 104 टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमे से अब भारत ने 32 जीत लिए हैं जबकि 43 में हार मिली है। वहीं, 28 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं और एक मुकाबला टाई रहा था।

9. रविचंद्रन अश्विन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 5000 रन और 700 विकेट पूरे किए।

10. पीटर हैंड्सकॉम्ब ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 1000 रन पूरे किए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले 109वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए।

11.. उस्मान ख्वाजा (1362) ने अपने साथी साथी मार्नस लाबुशेन को पीछे छोड़ दिया और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 में तीसरे प्रमुख रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सूची में शीर्ष दो क्रमशः जो रूट (1915) और बाबर आज़म (1527) हैं।

12. पुजारा 2021 से टेस्ट में औसत

पहली पारी: 19.90 (21 पारी)
दूसरी पारी: 48.73 (18 पारी)

13. 100वें टेस्ट में विजयी रन बनाना

रिकी पोंटिंग - 2006
चेतेश्वर पुजारा - 2023

14. सबसे तेज़ 25000 अंतर्राष्ट्रीय रन

IND vs AUS 2023: Virat Kohli's Incredible Run In Tests Come To An End After  Poor Show In Delhi Test

549 पारियां – विराट कोहली*
577 पारियां – सचिन तेंदुलकर
588 पारियाँ – रिकी पोंटिंग

15. इंटरनेशनल क्रिकेट में स्टीव स्मिथ को सिंगल डिजिट स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट करना

4 बार – रवि अश्विन*
4 बार – स्टुअर्ट ब्रॉड
3 बार – ट्रेंट बोल्ट

16. किसी टीम के खिलाफ भारत द्वारा सर्वाधिक जीत

टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया (32)*
वनडे बनाम श्रीलंका (96)
टी20ई बनाम श्रीलंका (19)

17. 21वीं सदी में डेब्यू करने वाले विराट कोहली इंटरनेशनल में 25000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

18. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन:

सचिन – 34357
संगकारा – 28016
पोंटिंग – 27483
जयवर्धने – 25957
कैलिस – 25534
कोहली – 25002*

बता दें कि कोहली इकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने इस आंकड़े को 50 की ऊपर की औसत से पूरा किया है।

19. जडेजा के टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े

7/42 बनाम ऑस्ट्रेलिया दिल्ली 2023
7/48 बनाम इंग्लैंड चेन्नई 2016
6/63 बनाम ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु 2017
6/138 बनाम दक्षिण अफ्रीका डरबन 2013

20. जडेजा की दूसरी पारी

पहले 7 ओवर: 1/36 (इकोनॉमी रेट 5.14)
अंतिम 5.1 ओवर: 6/6 (इकोनॉमी रेट1.16)

21. भारत ने घर में पिछले 44 टेस्ट में सिर्फ 2 मैच गंवाए हैं।

22. भारत लगातार चौथी बार बीजीटी को बरकरार रखने वाली पहली टीम बन गया है।

23. रवींद्र जडेजा इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए, यह उनके टेस्ट करियर का 8वां अवॉर्ड है। ऐसा करके उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। 

यह भी पढ़ें - VIDEO: पुजारा के विनिंग शॉट पर चिल्लाए द्रविड़, भरत ने लगाई छलांग, तो रोहित-जड्डू ने गले लगाकर दी बधाई, वायरल हुआ टीम इंडिया का जश्न

Virat Kohli cheteshwar pujara ind vs aus IND vs AUS 2023