टॉस से कुछ मिनट पहले मुंबई वनडे से बाहर हुआ ऑस्ट्रेलिया का मैच विनर, टीम में मच गई खलबली

Published - 17 Mar 2023, 01:31 PM

IND vs AUS: टॉस से कुछ मिनट पहले मुंबई वनडे से बाहर हुआ ऑस्ट्रेलिया का मैच विनर, टीम में मच गई खलबली

IND vs AUS: क्रिकेट के मैदान पर कब और कहां क्या हो जाए. कुछ भी कह पाना आसान नहीं होता है. क्योंकि कई बार टीमें मैदान पर उतरने से पहले खास प्लानिंग के तहत उतरती है. लेकिन सारी की सारी प्लानिंग धरी की धरी रह जाती है. ऐसा ही कुछ नजारा मुंबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे पहले ODI में देखने को मिला. जब कप्तान स्टीव स्मिथ टॉस के लिए जाने की तैयारी कर रहे थे. तभी उन्हें ऐसी खबर मिली कि स्मिथ को तुरंत इस खिलाड़ी को प्लेइंग-11 से बाहर करना पड़ गया.

IND vs AUS: आखिरी मिनट में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पहले ODI मैच में टॉस के लिए मैदान में जाने की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने अपनी प्लेइंग-11 को लेकर खाका तैयार कर लिया था. लेकिन अचानक एक ऐसी खबर आई, कि उनके खेमें में हड़बड़ सी मच गई.

दरअसल हुआ कुछ यूं था कि टीम के विकेटकीपरबल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) बीमार हैं और बीमारी की वजह से वो टॉस से ठीक पहले होटल लौट गए. जिसकी वजह से स्मिथ को आनन फानन में उनकी जगह जॉश इंग्लिस को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना पड़ा

वॉर्नर की जगह मार्श ने किया शानदार प्रदर्शन

Image

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान इजर्ड हो गए थे. जिसकी वजह से वह वनडे सीरीड के पहले मैच का हिस्सा नहीं बने सकें. मीडिया रिपोर्ट दांवा किया जा रहा है कि वॉर्नर पूरी तरह से फिट नहीं हैं, लेकिन उनकी जगह मिचेल मार्श को मौका मिला.

पहले वनडे में मार्श ओपनिंग करते हुए शुरूआत में भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. उन्होंने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों में 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. बता दें कि जॉश ने 6 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे टीम तीसरा वनडे मैच खेला. पिछला वनडे उन्होंने 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

यह भी पढ़े: VIDEO: ईशान-केएल नहीं बल्कि यह खिलाड़ी करेगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटकीपिंग, रातों-रात द्रविड़ ने दी जमकर ट्रेनिंग

Tagged:

ind vs aus IND vs AUS 1st ODI Alex Carey