भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट की पहली पारी में मेहमान टीम की हालात खस्ता होती हुई नजर आ रहे हैं। इस मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजो पर भारी पड़ रहे है। खेल के दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा की बदौलत टीम इंडिया को पहली पारी में बढ़त नसीब हुई। इसके अलावा उनका साथ दे रहे जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टीम इंडिया की पारी को लंबा खींचा और अक्षर पटेल के साथ मिलकर शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की।
हालांकि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के रूप में मेजबान टीम को आठवां झटका। लेकिन, जिस तरह से उन्होंने अपना आसान सा विकेट फेंका उसे देखकर अक्षर पटेल भी आगबबूला हो उठे। इसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देखकर लगा सकते हैं।
Ravindra Jadeja के आउट होने पर निराश हुए अक्षर
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भारतीय टीम की पारी को संभालते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाजों के परखच्चे उड़ाकर रख दिए। उन्होंने पहले रोहित शर्मा के साथ मिलकर उनके शतक में पूरा योगदान दिया। इसके बाद उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर 88 रनों की शानदार साझेदारी की। हालांकि क्रीज पर पूरी तरह टिक चुके जडेजा 70 रन बनाकर शतक के बेहद करीब थे। लेकिन, इस पारी को जड्डू सेंचुरी में तब्दील करते उससे पहले ही अपनी विकेट गंवा बैठे।
दरअसल, 119वें ओवर की पहली गेंद पर जडेजा टॉड मर्फी की टर्न होती गेंद पर पूरी तरह से बीट हुई और क्लीन बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौट गए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अगर वो गेंद को डिफेंस करने की कोशिश करते तो विकेट खोने से बच सकते थे। लेकिन, इस गेंद को जडेजा (Ravindra Jadeja) पढ़ नहीं पाए और आसान सा विकेट गंवा बैठे। उनके इस तरह से आउट होने के बाद नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े अक्षर पटेल काफी ज्यादा गुस्से में दिखाई दिए। इसका अंदाजा उनके हाव भाव से लगाया जा सकता है। सिर्फ अक्षर ही नहीं बल्कि फैंस भी जड्डू के आउट होने पर निराश हुए।
— Nitin Varshney (@NitinVa90573455) February 11, 2023
Ravindra Jadeja ने खेली शानदार पारी
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 5महीने के लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे है। उन्हें देख कर ऐसा लग ही नहीं रहा है कि वह क्रिकेट से दूर रहे होंगे। उन्होंन पहले अपनी गेंदबाजी से जौहर दिखाते हुए 5 विकेट चटके इसके बाद बल्लेबाजी की कमान संभालते हुए कंगारू टीम के गेंदबाजो को जमकर परेशान किया। उन्होंने 185 गेंदो का सामना करते हुए 70 रनों की आक्रामक पारी खेली। उनकी पारी में इस दौरान 9 चौके भी जड़े।