IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक छोड़ा टीम का साथ, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब ऐसी है कंगारुयों की 15 सदस्यीय टीम
Published - 07 Feb 2023, 07:56 AM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचो की टेस्ट सीरीज यानी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में महज 2 दिन बचे है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को देखने के लिए दुनिया भर के फैंस नजरे गढ़ा कर बैठे हुए हैं। इस सीरीज का रोमांच अपने एक अलग चरम पर होता है। जहां किंग कोहली और मिचल स्टार्क के बीच मैदान पर कांटे की जंग देखने को मिलेगी।
दोनो खिलाड़ी अपने को बेहतर साबित करने के लिए हर भरसक प्रयास करने वाले है।। लेकिन, इस सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बहुत बड़ा झटका लग गया। इसी कड़ी में टीम के कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेस से सन्यास का ऐलान कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया को लगा कप्तान के रूप में बड़ा झटका
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी को नागपुर के विदर्भा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके लिए दोनो टीमे मैदान पर जमकर मेहनत कर रही है। वहीं भारत और कंगारू टीम सीरीज का आगाज जीत के साथ करने की पूरी कोशिश करने वाली है। इस जंग में कई दिग्गज खिलाड़ियों के बीच बल्ले और गेंद से कांटे की जेंग देखने को मिलने वाली है। इस सीरीज में स्टार खिलाड़ियों की कमी नहीं है।
विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर पहले मुकाबले में खेलते हुए नजर आने वाले है। इससे पहले कंगारू टीम को एक तगड़ा झटका लग चुका है। इसी कड़ी में 2021 में टी20 विश्व कप जीताने वाले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान ऐरॉन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूप से सन्यास का ऐलान कर दिया है। वहीं टेस्ट और वनडे से पहले ही संन्यास ले चुके थे। लेकिन, आज यानी मंगलवार 7 फरवरी की सुबह उन्होंने यह घोषणा की है।
स्टार्क और हैजलवुड सीरीज के पहले मैच से हुए बाहर
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) के कप्तान पेट कमिंस स्टार्क और जोश हैजलवुड की चोट से काफी ज्यादा चिंतित दिखाई दे रहे है। दोनो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले से बाहर हो चुके है। हालांकि, अभी तक यह कंफर्म नही हो सका है कि वह सीरीज के बाकी बचे हुए मुकाबलो में खेलेगे या नहीं। जिस वजह से हैजलवुड की जगह स्टॉट बोलेंड को टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान) और मिशेल स्टार्क।
यह भी पढ़ें - टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में हुआ बुरा हाल, 8 बल्लेबाज नहीं बना पाईं 9 से ज्यादा रन, ऑस्ट्रेलिया ने थमाई शर्मनाक हार
Tagged:
pat cummins aaron finch australia cricket team Josh Hazlewood ind vs aus