अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 10 मार्च को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खेला गया। पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया की टीम उम्दा प्रदर्शन करती दिखाई दी। बल्लेबाजों की जबरदस्त बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने अपनी पहली पारी में 480 रन का स्कोर बनाकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। इसके जवाब में टीम इंडिया ने दिन खत्म होने से कुछ देर पूर्व अपनी पहली पारी का आगाज किया और स्टंप्स (दिन की समाप्ति) तक 36 रन का स्कोर बोर्ड पर टांग दिया।
IND vs AUS: उस्मान-ग्रीन ने किया भारतीय गेंदबाजों की नाम में दम
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) ने पहली पारी में 480 रन जोड़े। पहले दिन उस्मान ख्वाजा की शतक की मदद से कंगारू टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए। अगले दिन यानी 10 मार्च को इस पारी को आगे बढ़ाते हुए ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने एक बेहतरीन साझेदारी की। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 208 रनों की पार्टनरशिप की।
इस बीच कैमरन ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया और 170 गेंदों में 114 रन बनाए। उन्हें टी ब्रेक से पहले अश्विन ने भरत के हाथों आउट करवाया। इसके बाद अगला विकेट एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क का गिरा। ये विकेट भी अश्विन के नाम रहे। उन्होंने चायकाल से पहले तीन बड़े विकेट ले टीम की मुश्किलों को कम किया।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने फेंकी सदी की सबसे खतरनाक गेंद, मारा ऐसा बोल्ड, 10 मीटर दूर जा गिरा स्टंप, VIDEO वायरल
दोहरे शतक से चुके उस्मान ख्वाजा
मुकाबले (IND vs AUS) की शुरुआत से जिस खिलाड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को सबसे ज्यादा तंग किया वो थे उस्मान ख्वाजा। उन्होंने ढेरों रन बटोरते हुए टीम के लिए मजबूती हासिल की। उन्होंने अपनी आतिशी पारी में 422 गेंदों में 180 रन बनाए। इस दौरान ऐसे कयास लगाए जा रहे थी कि वे अपना दोहरा शतक पूरा कर लेंगे। लेकिन अक्षर पटेल ने ऐसा नहीं होने दिया और उनको एलबीडब्ल्यू आउट किया।
हालांकि, उन्हें पहले ऑन फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने नॉटआउट करार दिया। जब नितिन ने अपना ये फैसला सुनाया तब रोहित मैदान पर मौजूद नहीं थी। इसलिए उनकी गैरमौजूदगी में पुजारा ने डीआरएस लिया और रिव्यू में देखा गया कि उस्मान आउट हैं। लिहाजा, उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा और टीम इंडिया के हाथों एक बड़ा विकेट लगा। पुजारा के इस फैसले ने ही टीम इंडिया को बड़ी और जरूरी सफलता दिलाई।
ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया 480 रनों का टारगेट
उनके आउट होने के बाद मोर्चा नाथन लियोन और टॉड मर्फ़ी ने संभाला। इन दोनों ने नौवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। लेकिन मर्फ़ी (41) को एलबीडब्ल्यू आउट कर अश्विन ने इस भागीदारी को तोड़ा। इसके बाद उन्होंने लियोन (34) को विराट कोहली के हाथों आउट करवाया और ऑस्ट्रेलिया की पारी को 480 रनों पर खत्म कर दिया। जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी तब शुरू की जब दूसरे दिन का ओवर खत्म होने में सिर्फ 10 ओवर बाकी थे। टीम इंडिया की ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा (17) और शुभमन गिल (18) की जोड़ी आई। इन दोनों ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 36 रन जोड़ लिए।
IND vs AUS: कंगारू बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजों ने टेके घुटने
आखिरी में बात करें भारतीय टीम की गेंदबाजी की तो दूसरे दिन की शुरुआत गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं रही। क्योंकि लंच होने तक भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते हुए नजर आए। हालांकि, लंच ब्रेक के बाद अश्विन ने विकेट लेने का सिलसिला शुरू किया। उन्होंने ग्रीन को पवेलियन भेजकर टीम के लिए दूसरे दिन का पहला विकेट हासिल किया।
इसके बाद उन्होंने कैरी, स्टार्क , नाथन और मॉर्फी का शिकार किया। उनके अलावा एक विकेट अक्षर पटेल ने भी लिया। इन दोनों गेंदबाजों को छोड़कर भारत का कोई भी गेंदबाज दूसरे दिन विकेट ले सका। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में अश्विन ने छह और शामी ने दो विकेट अपने नाम किए, जबकि अक्षर और जडेजा एक-एक खिलाड़ी को ही आउट कर सके।