सूर्यकुमार यादव के इस दांव ने ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीनी जीत, भारत ने 4-1 से जीती सीरीज, आखिरी ओवर में चमके अर्शदीप

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव के इस दांव ने ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीनी जीत, भारत ने 4-1 से जीती सीरीज, आखिरी ओवर में चमके अर्शदीप

IND vs AUS: सीरीज पर कब्जा करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 3 दिसंबर की रात को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ 5वां मुकाबला बैंगलोर में खेलने के लिए उतरी थी। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई युवा टीम ने पूरी सीरीज में कंगारुयों को खुद से आगे आने नहीं दिया। ऐसा ही नजारा एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में भी देखने को मिला।

मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर मेजबानों को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। श्रेयस अय्यर के बूते भारत ने 160 रन बनाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ाई लेकिन अंत में जब 10 रनों की दरकार रह गई थी तो अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 3 रन दिए जिसके बूते भारत ने 6 रनों से बाजी मारी

पहले 10 ओवर में बिखरी भारतीय बल्लेबाजी

Suryakumar Yadav walks back after falling for 5, India vs Australia, 5th T20I, Bengaluru, December 3, 2023

5वें टी20 में भारत की इस सीरीज की सबसे खराब शुरुआत हुई। यशस्वी जायसवाल(21) ने एक बार फिर अपने जाने माने अंदाज में बड़े शॉट खेले। लेकिन चौथे ही ओवर में उनको जेसन बेहरनडॉर्फ के हाथों कैच आउट होना पड़ा। दूसरे छोर पर इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड(10) भी कुछ खास नहीं कर पाए। क्योंकि यशस्वी के बाद अगले ही ओवर में वे भी चलते बने।

इसके बाद सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह भी फ्लॉप हुए, दोनों खिलाड़ियों ने क्रमश: 5 और 6 रन बनाए। रिंकू सिंह का विकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हुआ क्योंकि ये पहला मौका था जब रिंकी ने सिंगल डिजिट में अपनी पारी को खत्म किया। आलम ये रहा था कि 10वें ओवर से पहले ही मात्र 55 के स्कोर पर भारत के 4 बल्लेबाज पवेलियन की राह लौट चुके थे।

IND vs AUS: श्रेयस अय्यर की फिफ्टी के बूते 160 रन

Shreyas Iyer scythes one away, India vs Australia, 5th T20I, Bengaluru, December 3, 2023

लगातार विकेटों के पतन के बीच श्रेयस अय्यर ने एक छोर संभाला हुआ था। रिंकू सिंह के आउट हो जाने के बाद उनका साथ निभाने के लिए जितेश शर्मा आए, उन्होंने 16 गेंदों में 24 रन बनाकर भारत की पारी को गति प्रदान की। जितेश और श्रेयस के बीच 42 रनों की धुआंधार साझेदारी हुई। जिसने टीम को पटरी पर लाने का काम किया। वहीं उपकप्तान अय्यर ने भी 37 गेंदों में 53 रन बनाए। अंत में अक्षर पटेल की ओर से भी 21 गेंदों में 31 रन का योगदान दिया गया। जिसके चलते भारत ने 160 रनों का आंकड़ा हासिल किया।

बिश्नोई के जाल में फंसे कंगारू

Ravi Bishnoi was once again among the wickets, India vs Australia, 5th T20I, Bengaluru, December 3, 2023

वहीं 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की ओर से ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की गई। मौजूदा समय में अपने जीवन के सबसे बेहतरीन फॉर्म में खेल रहे ट्रेविस हेड ने पहली गेंद से ही भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ धावा बोल दिया। उन्होंने अर्शदीप सिंह के पहले ही ओवर में 14 रन कूट डाले। यहां से भारत पिछड़ता जा रहा था लेकिन फिर आवेश खान और मुकेश कुमार ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए टीम की वापसी कराई।'

आवेश ने दूसरे ओवर में सिर्फ 4 रन दिए तो फिर मुकेश ने अगले ही ओवर में जोश फिलिप को चलता कर दिया। इसके बाद स्पिनरों ने अपना शिकंजा कसा। जिसमें रवि बिश्नोई ने एक बार फिर अपने पहले ही ओवर में खतरनाक नजर आ रहे ट्रेविस हेड(28) को चलता कर दिया। वहीं अगले ओवर में उन्होंने एरॉन हार्डी(6) को आउट कर भारत की मुकाबले पर पकड़ मजबूत करवाई।

आखिरी 15 मिनट के रोमांच में भारत ने मारी बाजी

Arshdeep Singh bowled a fantastic last over, which included the wicket of Matthew Wade, India vs Australia, 5th T20I, Bengaluru, December 3, 2023

भारतीय स्पिनरों के कहर के बावजूद बेन मैक्डरमैट ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा। उन्होंने 15वें ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 54 रन की धुआंधार पारी खेली। लेकिन उनको अर्शदीप सिंह ने चलता कर दिया, इसके बाद फिर मैथ्यू शॉर्ट ने पारी को संभाला और ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापसी करने का मौका दिया।

लेकिन 2 ओवर की शांति के बाद मुकेश कुमार आए और उन्होंने 2 गेंदों में मैथ्यू शॉर्ट और बेन ड्वारश्विस को चलता कर दिया। यहां से मुकाबले का पलड़ा पूरी तरह से भारत के पक्ष में नजर आ रहा था लेकिन अगले ही ओवर में आवेश खान ने 3 चौके खाए और आखिरी 2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन की दरकार रह गई। इसके बाद आखिरी ओवर में सिर्फ 10 रन शेष  रह गए। जिसे अर्शदीप सिंह ने बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और भारत ने 6 रनों से जीत हासिल कर ली।

सूर्या का ये दांव कर गया काम 

20वें ओवर के लिए अर्शदीप सिंह पर भरोसा करना सूर्यकुमार यादव का सही फैसला साबित हुआ। इससे पहले अर्शदीप ने 3 ओवर में 37 रन दे दिए थे। लेकिन आखिरी ओवर में पहली 2 गेंद डॉट फिर तीसरी गेंद पर मैथ्यू वेड को आउट करके उन्होंने भारत की जीत सुनिश्चित की।

यह भी पढ़ेंभारत नहीं बल्कि इस देश में होगा IPL 2024 का आयोजन, BCCI ने इस वजह से उठाया बड़ा कदम!

shreyas iyer ind vs aus ravi bishnoi