भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे तीसरे दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत ने दूसरी पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए. इसी के साथ टीम इंडिया ने दूसरी पारी 75 रनों की लीड बना ली है. बता दें कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 9वां आर्धशतक जड़कर टीम इंडिया की लाज बनाने की पूरी कोशिश की. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया को यह टेस्ट जीतने के लिए 76 रन बनाने होंगे. चलिए जानते है उन 5 बड़े कारणों के बारे में जिनके चलते रोहित शर्मा एंड कंपनी के हाथ से यह निकले की कगार पर पहुंच गया?
1. ओपनिंग जोड़ी ने किया पूरी तरह निराश
इंदौर में खेले जारे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया पुरी तरह ने निराश किया है. इसमें सबसे बड़ा कारण सलामी जोड़ी का ना चलना था. क्योंकि रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी शुरूआत करते जल्द बाजी में दिखे. जिसका खामिया विकेट के रूप में भुगतना पड़ा.
दूसरी पारी में शुभमन गिल के रूप में 15 रन पर पहला झटका लगा. जिसमें गिल ने सिर्फ 5 रनों का योगदान दिया. उसके बाद रोहित शर्मा 12 रन बनाकर चलते बने. पहली पारी में इन दोनों खिलाडियों कुछ ऐसी ही खराब शुरूआत दिखाई महज 34 रन के स्कोर पर यह दोनों खिलाड़ी पवेलियन वापस लौट गए.
2. मिडिल ऑर्डर में किसी बल्लेबाज नहीं ली कोई जिम्मेदारी
मिडिल ऑर्डर में सबसे ज्यादा उम्मीदे चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली (Virat Kohli) से रहती है कि यह दोनो खिलाड़ी टीम को मुश्किल परिस्थितियों ने निकालेंगे. लेकिन इन दोनों खिलाड़िय़ों इसका बिल्कुल उलटा किया. टीम इंडिया की परेशानी कम करने वजाए बढ़ा दी.
इसका कराण था ऑस्ट्रेलिया के सामने रन नहीं बनाना. हालांकि पुजारा पहली पारी में 1 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में लाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी लेकिन वह दुर्भाग्यपूर्ण 59 रनों पर आउट हो गए. लेकिन कोहली पिछले दो टेस्ट में फ्लॉप होने बाद इंदौर में फिके साबित हुए. वह तीनों टेस्ट में खराब प्रर्दशन के चलते केवल 111 रन ही बना सकें.
3. जडेजा को अय्यर से पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजा
तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की फिरकी से बचने के लिए भारतीय टीम ने बैटिंग ऑर्डर में काफी फेरबदल किया. लेकिन उनका यह फॉर्मूला चल नहीं सका. जिसके चलते बल्लेबबाजी में विकेटों का पतझड़ सा लग गया. वहीं तीसरे टेस्ट में देखा जाए तो रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को श्रेयस अय्यर से पहले ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया.
हालांकि इस के पीछे रोहित शर्मा एंड कंपनी सोच राइट एंड लेफ्टहैंड कॉम्बिनेशन को लेकर रही होगी, लेकिन उनकी मंशा का कोई लाभ नहीं मिल सका. अगर जडेजा की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो वह पहली पारी में 4 दूसरी पारी में 7 रन बना पाए. हालांकि अगर उन्हें छठे या सातवे नंबर पर भेजा जाता तो ज्यादा किफायती साबित हो सकते थे.
4. गलत शॉट्स सिलेक्शन के चलते गंवाए विकेट
अगर टीम इंडिया तीसरे टेस्ट में हारती है तो इसका पूरा श्रेय भारतीय खिलाड़ियों के खराब शॉट्स सिलेक्शन को जाएगा. क्योंकि रोहित शर्मा ने पहली पारी में तीसरे ओवर में आगे निकलकर बड़ा शॉट्स लगाने की कोशिश की. जिसकी वजह से स्टंप आउट हो गए.
वही दूसरी पारी में उनके जोड़ीदार शुभमन गिल यह हुबहू यही गलती दोहराई. उसका नतीजा भी विकेट के रूप में भुगतना पड़ा. हालांकि उन शॉट्स की बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी. वहीं 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. सिराज बडे प्रहार करने की कोशिश कर रहे हैं. अरे भाई आप गेंदबाज दूसरी तरफ सेट बल्लेबाज अक्षर पटेल खड़े हैं आप सिंगल लेकर उन्हें स्ट्राइक दे दो. लेकिन खराब शॉट खेलकर टीम को ऑलआउट कर दिया.
5. कप्तानी में रोहित ने लिए कई गलत फैसले
अंत में बात रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी की करते हैं. रोहित अच्छे कप्तान है इस बात में कोई दोहराय नहीं लेकिन उन्होंने तीसरे मुकाबले में कई बड़ी चूक की है. जिसकी वजह से टीम इंडिया हार की कगार पर खड़ी है. हालांकि हर भारतीय चाहेंगा कि टीम इंडिया 75 रन भी चेज ना करने दें.
लेकिन मैच के दौरान हुए गलतियों को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया की पहली बारी के दौरान रोहित नें अपने तीनों रिव्यू जल्दबाजी में जाया कर दिए. जहां लेना चाहिए था वहां नहीं लिया. और जहां जरूरत थी वहां मूर्ख बन गए. गेंदबाजी की बात करें सिराज और उमेश ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराई. जबकि देखा गया था पुरानी बॉल से उमेश यादव में शानदार गेंदबादी करते हुए 3 विकेट लिए थे.