शतक जड़ने के बावजूद विराट ने कटाई नाक, तो रोहित-शुभमन ने रचा इतिहास, अहमदाबाद टेस्ट में बने कुल 15 महारिकॉर्ड

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs AUS 4th Test Stats: शतक जड़ने के बावजूद विराट ने कटाई नाक, तो रोहित-शुभमन ने रचा इतिहास, अहमदाबाद टेस्ट में बने कुल 15 महारिकॉर्ड

IND vs AUS 4th Test Stats : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Stats) के बीच अहमदाबाद में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच का परिणाम आ चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए. वहीं इस मैच के 78वें ओवर की पहली गेंद के बाद ही दोनों ही टीमों ने मैच को बीच में ही छोड़ कर ड्रॉ करने के लिए हाथ मिला.

क्योंकि जब दोनों टीमें के कप्तान स्टीम स्मिथ और रोहित शर्मा को आखिरी सेशन के पहले घंटें में लगा कि इस मैच का परिणाम नहीं निकल सकता है तो उन्होंने मैच को ड्रॉ पर छोड़ते हुए समाप्त करने का फैसला किया. इसी के साथ टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से कब्जा जमा लिया. वहीं इस टेस्ट सीरीज(IND vs AUS 4th Test Stats) के दौरान कई बड़े क्रीर्तिमान खिलाड़ियों ने अपने नाम किए और कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया. चलिए जानते हैं उन तमाम रिकॉर्ड्स के बारे में...

IND vs AUS 4th Test Stats: विराट कोहली के नाम जुड़ी कई बड़ी उपलब्धि

Virat Kohli 28th test century: 1205 दिन बाद टेस्ट शतक जड़कर विराट कोहली ने तोड़े 3 बड़े रिकॉर्ड,

1. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के चौथे टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली ने अपने करियर का 28वां अर्धशतक लगाया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका ये 8वां अर्धशतक था. तीनों फॉर्मेट मिलाकर यह कोहली की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39वीं 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे सर्वाधिक बार 50+ रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

2. विराट कोहली ने घर में 59 की औसत से 4000 टेस्ट रन पूरे किए. उन्होंने 50वें टेस्ट की 77वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की. इसी के साथ कोहली सचिन तेंदुलकर (7,216), राहुल द्रविड़ (5,598), सुनील गावस्कर (5,067) और वीरेंद्र सहवाग (4,656) के क्लब में शामिल हो गए हैं.

3. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 कैच पूरे कर लिए हैं.

4. कोहली ने इस सीरीज में लगाया सबसे धीमा शतक

  • 289 बनाम इंग्लैंड नागपुर 2012
  • 241 बनाम ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद 2023*
  • 214 बनाम ऑस्ट्रेलिया पर्थ 2018
  • 199 बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 2012
  • 199 बनाम ऑस्ट्रेलिया चेन्नई 2013

5. शुभमन गिल ने शतक जड़कर गढ़े कई क्रीर्तिमान

India chip away at Australia's lead after Shubman Gill century in final Test | Australia cricket team | The Guardian

23 साल की उम्र में भारत के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबजों

  • 22 – सचिन (220 पारियां)
  • 15 – कोहली (119 पारी)
  • 07 – शुभमन गिल (55 पारी)*
  • 07 – रवि शास्त्री (110 पारी)
  • 06 – युवराज सिंह (119 पारी)

6. साल 2023 में भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर:

  • टेस्ट – गिल (128)
  • वनडे – गिल (208)
  • टी20ई – गिल (126)

7. तीनों फॉर्मेट में एक ही साल में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची हुए गिल

  • 2010 – जयवर्धने
  • 2010 – रैना
  • 2011 – दिलशान
  • 2014 – ए शहजाद
  • 2016 – तमीम
  • 2016 – केएल राहुल
  • 2017 – रोहित
  • 2019 – वार्नर
  • 2022 – बाबर
  • 2023 – शुभमन*

8 . रोहित शर्मा ने किए यह बड़े कारनामें

BCCI give update on Rohit Sharma's availability for second Test

  • मैच – 24
  • रन – 2002
  • औसत – 66.73
  • शतक – 8
  • अर्द्धशतक – 6

9. हिटमैन भारत में 2000 रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय हैं. अपने घर पर 2,000 टेस्ट रन बनाने वाले सबसे तेज़ भारतीय (पारी)

  • 33 – एम अजहरुद्दीन
  • 36 – रोहित शर्मा*
  • 36 – चेतेश्वर पुजारा

10. रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में  बने  17 हजारी

  • सचिन – 34357
  • कोहली – 25047
  • द्रविड़ – 24208
  • गांगुली – 18575
  • धोनी – 17266
  • सहवाग – 17253
  • रोहित – 17003*

11. भारत के लिए 50 टेस्ट विकेटों तक सबसे कम डिलीवरी

  • 2205 अक्षर पटेल
  • 2465 जे बुमराह
  • 2534 करसन घावरी
  • 2597 आर अश्विन

12. चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  2,000 टेस्ट रन पूरे किए

  • 3630: सचिन तेंदुलकर
  • 2434 : वीवीएस लक्ष्मण
  • 2143 : राहुल द्रविड़
  • 2000*: चेतेश्वर पुजारा

13. चेतेश्वर पुजारा ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे

  • पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 मैचों में 2000 से ज्यादा रन बना लिए हैं. उन्होंने इसल मामले में किंग कोहली को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि कोहली के नाम इस टीम के खिलाफ 24 मैचों में 1828 रन है.

14. ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट ओपनर के रूप में एशिया में सर्वाधिक 50+ स्कोर

  • 10 – मैथ्यू हेडन
  • 08 – उस्मान ख्वाजा*
  • 08 – डेविड वार्नर
  • 07 – माइकल स्लेटर

15. ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट ओपनर के रूप में एशिया में सर्वाधिक 50+ स्कोर

  • 10 – मैथ्यू हेडन
  • 08 – उस्मान ख्वाजा*
  • 08 – डेविड वार्नर
  • 07 – माइकल स्लेटर

यह भी पढ़े: VIDEO: “इधर डालेगा तो आउट हो जाएगा”, विराट कोहली के गुरुज्ञान से अक्षर पटेल को मिला विकेट, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज

Virat Kohli records