विराट कोहली की 186 रन की पारी भी जाएगी बेकार, रोहित-द्रविड़ की यह गलती भारत को कर देगी WTC से बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AUS: विराट कोहली की 186 रन की पारी भी जाएगी बेकार, चौथे दिन हुई रोहित-द्रविड़ की यह गलती भारत को कर देगी WTC से बाहर

12 मार्च को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खेला गया। 9 मार्च के शुरू हुए इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली।चौथा दिन खत्म होते-होते टीम इंडिया की पहली पारी में दो शतक और एक अर्धशतक आया। इस प्रदर्शन की बदौलत चौथे दिन के खत्म होने तक भारत ने 88 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

IND vs AUS: पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया को मिली दो विकेट

IND vs AUS IND vs AUS:

12 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खेला गया। कंगारू टीम ने पहली पारी में 480 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर मैच के चौथे दिन इस स्कोर की बराबरी कर ली। चौथे दिन की शुरुआत मेजबान टीम की बल्लेबाजी के साथ हुई।

विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने शानदार अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए तीसरे दिन बनाए गए 289 रन के स्कोर को आगे बढ़ाया। इन दोनों ने संयुक्त रूप से 170 रनों पर 64 बनाए। इसके बाद मर्फ़ी मे जडेजा को 28 रन के निजी स्कोर पर ख्वाजा के हाथों आउट करवाया। लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों एक ही सफलता लगी और पहले सेशन की पूरी टीम विकेटों के लिए तरसी।

यह भी पढ़ें: विराट भाई ये साबुन नहीं बॉल है.. लाइव मैच में गेंद को शरीर में यहां-वहां लगाते दिखे किंग कोहली, VIDEO वायरल

IND vs AUS: विराट कोहली ने जमाया शतक

IND vs AUS IND vs AUS:

इस दौरान टीम इंडिया की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। जडेजा के पवेलियन लौट जाने के बाद भरत और विराट कोहली के बीच एक मजबूत और अच्छी साझेदारी हुई। इन दोनों की 180 गेंदों पर 84 रनों की भागीदारी रही। लेकिन टीम इंडिया ने केएस को अपनी पांचवीं विकेट के रूप में खोया। उन्होंने 88 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों के दम पर 44 रन बनाए।
इस सत्र में भारतीय टीम को झटका जरूर लगा, मगर विराट के शतक ने टीम और प्रशंसकों के गम को भुलाने में काफी योगदान दिया। उन्होंने 241 गेंद पर शतक पूरा किया। ये उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 75वां और टेस्ट का 28वां शतक रहा। दूसरे सत्र में कोहली की शतकीय पारी के अलावा अक्षर पटेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी देखने को मिली। उन्होंने तेजतर्रार पारी खेल टी ब्रेक से पहले ही पूर्व कप्तान के साथ अर्धशकीय साझेदारी कर ली थी।

IND vs AUS: भारत ने हासिल के 88 रन की बढ़त

IND vs AUS IND vs AUS:

तीसरे और आखिरी सत्र में ऑस्ट्रेलिया टीम ने कातिलाना गेंदबाजी कर टीम इंडिया की पारी का अंत कर दिया और टीम 480 रन बना पाई। इस दौरान टीम को चार विकेट गिरे। अक्षर पटेल को मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा, जबकि अश्विन को लियोन और कोहली को मर्फ़ी ने आउट किया। इनके अलावा हैंड्सकॉम्ब ने उमेश यादव को आउट किया। इसके बाद चौथे दिन के खेल के खत्म होने से थोड़ी देर पहली ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरी पारी का आगाज किया और दिन की समाप्ति तक 3 रन बनाए।

फिलहाल, भारत मैच में 88 रन से आगे चल रहा है। हालांकि, भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की गलती की वजह से ये मैच ड्रॉ भी हो सकता है। क्योंकि उन्होंने समय रहते टीम की पारी घोषित नहीं की। अब ऐसे में अगर भारतीय गेंदबाज पांचवें दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऑलआउट नहीं कर पाते हैं तो यह मैच ड्रॉ हो जाएगा और इससे टीम को WTC में बड़ा झटका लग सकता है।

यह भी पढ़ें: शुभमन के शतक ने खत्म कर दिया इन 3 सलामी बल्लेबाजों का टेस्ट करियर, लिस्ट में गिल का जिगरी दोस्त भी शामिल

Virat Kohli indian cricket team ravindra jadeja shreyas iyer ind vs aus