IND vs AUS: अहमदाबाद में अपने ही बनाए जाल में फंसेगी टीम इंडिया, जानिए कैसा है पिच और मौसम का हाल

Published - 08 Mar 2023, 12:27 PM

IND vs AUS 4th Test Match Pitch and Weather report

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का समापन होने वाला है। चार टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद में शुरू होगा। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाला ये मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी जरूरी है।

क्योंकि अगर टीम ये मैच हार जाती है तो उसके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाना काफी मुश्किल हो जाएगा। लिहाजा, रोहित शर्मा एंड कंपनी ये मैच जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी। ऐसे में ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि इस दिलचस्प मुकाबले में पिच और मौसम का क्या मिज़ाज़ रहने वाला है?

IND vs AUS: किसका देगी पिच साथ?

IND vs AUS
IND vs AUS: 4th Test Match Pitch Report

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच शुरू हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 की शुरुआत से ही पिच को लेकर मसले खड़े हो रहे हैं। इसलिए चौथे टेस्ट मैच में प्रयोग किए जाने वाली पिच को काफी ध्यान से बनाया जाएगा। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ तस्वीरों के मुताबिक इस मैच के लिए दो पिच तैयार की जा रही है और अब तक इसका खुलासा नहीं हुआ कि किस पिच का इस्तेमाल होगा।

लेकिन अगर इस पिच की बात करें तो इसमें उछाल मौजूद है। तेज गेंदबाजों को बल्लेबाजों पर कहर बरपाने का मौका मिल सकता है। पेसर के साथ-साथ ये पिच स्पिनर्स के लिए भी फायदेमंद रहती है। इसलिए जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाएगा, स्पिनर्स को मदद मिलती रहेगी। इसके अलावा इस पिच में शुरुआती दिनों में बल्लेबाजी करने आसान होता है। लिहाज, टॉस विजेता टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।

IND vs AUS: ऐसा रहेगा मौसम का मिज़ाज़

IND vs AUS
IND vs AUS: 4th Test Match Weather Report

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। लिहाजा, 9 मार्च से शुरू होने वाला मुकाबला निर्णायक होने वाला है। इसलिए फैंस इस मैच देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के दिल में ये सवाल उठ रहा होगा कि इस मैच के दौरान मौसम का क्या हाल होगा। तो आइए हम आपको बता दें कि इस के पांचों दिन मौसम का मिज़ाज़ कैसा रहेगा?

पहला दिन: पहले दिन (9 फरवरी) का उच्चतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि इस दिन बारिश के खेल का मजा किरकिरा करने की कोई गुंजाइश नहीं है। इस बीच 26 प्रतिशत ह्यूमिडिटी होने की भी उम्मीद है।

दूसरा दिन: दूसरे दिन (10 फरवरी) का उच्चतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। जबकि बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है। इस बीच 23 प्रतिशत ह्यूमिडिटी भी होगी।

तीसरा दिन: तीसरे दिन (11 फरवरी) यहां का उच्चतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। जबकि बारिश होने की संभावाना 0 प्रतिशत है। इस बीच 21 प्रतिशत ह्यूमिडिटी भी होगी।

चौथा दिन: चौथे दिन (12 फरवरी) को यहां का उच्चतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। जबकि इस दिन कोई आशंका नहीं है कि बारिश हो सकती है। इस बीच 20 प्रतिशत ह्यूमिडिटी भी होगी।

पांचवा दिन: पांचवे दिन (13 फरवरी) को यहां का उच्चतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। हवा 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि बारिश होने की 10 गुंजाइश नहीं है। इस बीच 21 प्रतिशत ह्यूमिडिटी भी होगी।

Tagged:

IND vs AUS 2023 ind vs aus Narendra Modi Stadium
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर