भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दोनों टीमों के बीच साल 2023 में 4 टेस्ट मैचों सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा करेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम काफी मजबूत नजर आ रही है.
क्योंकि, जब से उन्हें भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. तब से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. भारत को भारत में हराना ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं होगा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 में 4 टेस्ट की सीरीज
Australia will be playing 4 Tests against India in India in 2023 February-March. (Source - Fox Cricket)
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 10, 2022
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज भारत में ही खेली जाएगी. फॉक्स क्रिकेट के अनुसार यह सीरीज साल 2023 के फरवरी और मार्च में शुरू हो सकती है. इस साल के अंत में टी20 विश्व कप भी खेला जाएगा. हालांकि इससे पहले सितंबर में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां 3 मैचों की टी20आई सीरीज खेलेगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमों में इस टेस्ट सीरीज में जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि दोनों ही टीमें टेस्ट मैच में अच्छा खेलने के लिए जानी जाती है. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का दौरा किया था. जहां उन्होंने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 0-1 से इस सीरीज पर कब्जा किया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड को बुरी तरह से मात दी थी. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है.
इस साल खेली जाएंगी 3 टी20 की सीरीज
Australia will be playing 3 T20 against India in India on September 2022. (Source - Fox Cricket)
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 10, 2022
रोहित शर्मा (Rohit Shrama) की अगुवाई में पहली बार टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम सितंबर में भारत दौरे पर आएगी. इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले एरॉन फिंच की टीम भारत के साथ यह तीन मुकाबले खेलेगी. इन मुकाबलों के जरिए पता लग जाएगा कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में कौन सी टीम, किस टीम पर भारी पडे़गी.
5 साल बाद देखने को मिलेगी जोरदार भिड़ंत
ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 साल बाद भारत का दौरा कर रही है. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज में जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार जब 2017 में टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज मे हार का सामना करना पड़ा था.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार 2004-05 में भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी. उसके बाद से वह भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज विजेता कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में भारत में टेस्ट सीरीज जीत के सूखे को खत्म करना चाहेगी. वैसे पैट कमिंस भारतीय परिस्थियों से अच्छे से वाकिफ है. क्योंकि वह लगातार आईपीएल में अपने प्रदर्शन से धमाल मचा रहे हैं.