इंदौर में ऑस्ट्रेलिया का सांस लेना भी हो जाएगा मुश्किल, विराट-अश्विन समेत यह 4 खिलाड़ी बनेंगे कंगारुयों का काल, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

Published - 13 Feb 2023, 07:40 AM

IND vs AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा चुका है. जिसमें टीम इंडिया ने मेंहमान टीम को पारी और 132 रनों धूल चटा दी. वहीं इस सीरीज का दूसरा बड़ा मुकाबला दिल्ली में 17 फरवरी को खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच महासंग्राम देखने को मिल सकता है. लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. जिसकी वजह से उनके खेमे मातम पर गया है.

धर्मशाला की जगह अब इंदौर में खेला जाएगा तीसरा टेस्‍ट

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का का तीसरा मुकबला शेड्यूल के मुताबिक 1 मार्च को हिमाचल प्रदेश में खेला जाना था. लेकिन अब यह मुकाबला इंदौर में शिफ्ट कर दिया गया हैं. लेकिन मैच की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी खुद ट्विटर पर साझा की है. उन्होंने मैच शिफ्ट करने का कारण बताते हुए लिखा,

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कड़ी सर्दी पड़ रही है, जिसके चलते मैदान पर घास का घनत्व तेजी से तैयार नहीं किया जा सकता है और इस विकसित करने में थोड़ा समय लगेगा. आउटफील्ड पर पर्याप्त घास न होने के चलते इस मैच को धर्मशाला से इंदौर शिफ्ट किया गया है.’

ऑस्ट्रेलियाई टीम को इसका भुगतना पड़ सकता है खामियाजा

IND vs AUS 2023 Test Series

ऑस्ट्रेलियाई टीम नागपुर में मिली हार के बाद काफी सदमें है. क्योंकि नंबर-1 टेस्ट टीम ने कभी नहीं सोचा होगा कि वह पहला टेस्ट मात्र 3 दिन में हार जाएगी. धर्मशाला में बने HPCA स्टेडियम एक मात्र मैदान जंहा ऑस्ट्रेलिया को थोड़ा फायदा मिल सकता था.

क्योंकि यहां का मौसम काफी ठंड़ा रहता है तेज गेंजबाजों को काफी मदद मिलती है पिच पर बाउंस भी काफी अच्छी देखने को मिलता है. जिसका कंगारू टीम पूरी तरह से फायदा उठा सकती थी, लेकिन अब मैच शिफ्ट हो जाने के बाद उन्हें इस कंडीशन का फायदा ही मिल पाएगा.

इस मैदान पर अश्विन बन सकते है कंगारूओं के लिए खतरे की घंटी

R Ashwin
R Ashwin

टीम इंडिया ने तीसरा मुकाबला इंदौर में शिफ्ट हो जाने के बाद राहत की सांस ली होगी. क्योंकि इस मैदान पर टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार है.पहली बार इस मैदान पर 8 अक्टूबर, 2016 को टेस्ट खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 321 रनों हराया था.

इसके बाद 2019 में टीम इंडिया इस मैदान पर बांग्लादेश से भिड़ी.भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से करारी शिकस्त दी थी. अश्विन ने इसी मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 विकेट झटके थे. अश्विन इंदौर में खेले 2 टेस्ट में 18 विकेट ले चुके हैं. वह ईस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है. ऐसे में यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है.

IND vs AUS: पुजारा-विराट को भी खूब रास आता है यह मैदान

pujara and virat test
pujara and virat test

विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा भले ही पहले टेस्ट मैच में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन तीसरे मुकाबले में यह दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी पारी खेल सकते हैं. क्योंकि यह मैदान इन दोनों खिलाड़ियों को खूब रास आता है.

बता दें कि पुजारा-कोहली का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. इंदौर के मैदान पर विराट कोहली दोहरा शतक ठोक चुके हैं. पहले विराट की बात करें तो उन्होंने 2 टेस्ट मैचों की 3 पारियों में 228 रन बनाए है. वह इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बना ने के मामले में तीसरे स्थान पर है. वहीं पुजारा ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरनाक साबित हो सकते है. क्योंकि उन्होंने भी 2 मैचों की 3 पारियों में 193 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े: विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच में लगाएंगे शतक, खूब रास आता है दिल्ली का मैदान, आंकड़े जान आप भी हो जाएंगे हैरान

Tagged:

Virat Kohli IND vs AUS 2023 ind vs aus IND vs AUS 3RD TEST ashwin pujara
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर