IND vs AUS: टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, प्लेइंग-XI से केएल राहुल समेत ये 2 मैच विनर हुए बाहर
Published - 01 Mar 2023, 03:43 AM

IND vs AUS 3rd Test Toss Report: इंदौर में तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए बेताब है। पहले दो मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद अब रोहित शर्मा एंड कंपनी की कोशिश रहेगी कि वे होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर एक बार फिर कब्जा कर ले। वहीं, अब से कुछ ही देर में मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले दोनों टीमों के कप्तानों को टॉस प्रक्रिया के लिए बुलाया गया। जिसे रोहित ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
IND vs AUS 3rd Test Toss Report: रोहित ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला
1 मार्च से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होने जा रहा है। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है। जहां एक तरफ टीम इंडिया इस मैच को अपने नाम कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए बेकरार है, वहीं कंगारू टीम अपनी पहली जीत की खोज में होगी।
हालांकि, ऑस्ट्रियाई टीम को इस मैच से पहले तगड़ा झटका लगा है। क्योंकि नियमित कप्तान पैट कमिंस किसी कारणवश इस मैच का हिस्सा नहीं बन सके हैं। लिहाजा, उनकी गैरमौजूदगी में टीम की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ के हाथों में सौंपी गई है। वहीं, मुकाबले की पहले गेंद डालने से पूर्व रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ टॉस प्रक्रिया के लिए मैदान पर आए। जिसको रोहित ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
IND vs AUS: तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI
भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (सी), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन
Tagged:
indian cricket team kl rahul Rohit Sharma ind vs aus steve smith Border gavaskar Trophy 2023ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर