बड़ी खबर: नागपुर टेस्ट के बीच आई बुरी खबर, बदला जाएगा इस मुकाबले का वेन्यू, सामने आई चौंकाने वाली वजह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
बड़ी खबर: नागपुर टेस्ट के बीच आई बुरी खबर, बदला जाएगा इस मुकाबले का वेन्यू, सामने आई चौंकाने वाली वजह

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) जारी है। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम फिलहाल काफी मजबूत दिखाई दे रही है। इसी बीच इस टूर्नामेंट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। हालिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मशाला में खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले के वेन्यू में बदलाव हो सकता है। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि अब ये मुकाबला कहां खेला जाएगा?

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट मुकाबले के वेन्यू में हो सकता है बदलाव

IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने कर डाली बड़ी गलती, सबसे बड़े मैच विनर को थमाई पानी की बोतल

ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium) में खेला जाना है। लगभग छह साल बाद इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला जाएगा। लेकिन 1 मार्च से 5 मार्च तक खेले जाने वाले इस मुकाबले के वेन्यू को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार इस मैच के वेन्यू में बदलाव आ सकता है।

क्यों हो सकते हैं वेन्यू में बदलाव?

IND vs AUS

दरअसल, HPCA स्टेडियम में इस समय कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। जिसके चलते ये स्टेडियम किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी करने के लिए फिट नहीं है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से आई रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के स्पेशलिस्ट टीम ने धर्मशाला स्टेडियम का ब्योरा किया था। अब इस निरीक्षण के परिणाम के आधार पर ही बोर्ड आगे का फैसला लेगा। साथ ही ये भी खबर आई है कि भारतीय बोर्ड ने इस मैच के लिए वेन्यू शॉर्टलिस्ट कर चुका है।

IND vs AUS: ये स्टेडियम हैं तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करने के दावेदार

IND VS AUS

तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी में बदलाव होगा या नहीं इसकी घोषणा धर्मशाला के नकारे जाने पर ही की जाएगी। अगर धर्मशाला से टेस्ट मैच को स्थानांतरित किया जाता है तो बैकअप स्थान विशाखापत्तनम, राजकोट, पुणे, इंदौर हैं। इसी के साथ बता दें कि नागपुर टेस्ट मैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर हावी होती हुई नजर आ रही है। कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 177 रन बनाए थे। जवाब में भारत पहली पारी में   7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना चुका है।

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team रोहित शर्मा pat cummins ind vs aus पैट कमिंस Border gavaskar Trophy 2023 IND vs AUS 1ST Test