ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम (IND vs AUS) को 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पहले दो मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद ये रोहित शर्मा एंड कंपनी की पहली हार रही। 1 मार्च से शुरू हुए इस मुकाबले में कंगारू टीम काफी मजबूती दिखी। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाज तक सभी विभागों में टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया। इसी प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रियाई टीम अपनी पहली जीत खोजने में कामयाब हुई।
IND vs AUS: पहली पारी में हुई भारतीय टीम की बुरी हालत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs AUS) पहली पारी में बहुत ही बुरी हालत में नजर आई। कंगारू स्पिनर्स पूरी तरह से रोहित शर्मा एंड कंपनी पर हावी हुए। पहली पारी में कोई भी खिलाड़ी 25 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका। क्योंकि मैथ्यू कुह्नेमैन की फिरकी गेंदों के सामने रोहित शर्मा समेत पांच बल्लेबाजों ने अपने घुटने टेके। भारतीय कप्तान (12) के अलावा उन्होंने शुभमन गिल (21), श्रेयस अय्यर (0 ), अश्विन (3) और उमेश यादव (17) को अपना शिकार बनाया।
वहीं, नाथन लियोन भी भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए, जिन्होंने तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। उनके नाम चेतेश्वर पुजारा (1), रवींद्र जडेजा (4) और एस भरत (17) का विकेट रहा। जबकि विराट कोहली को 22 रन के निजी स्कोर पर टॉड मर्फ़ी ने आउट किया। आखिरी में मोहम्मद सिराज को रन आउट कर ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया की पहली पारी को समाप्त किया, जिसमें वह महज 109 रन का स्कोर ही खड़ा कर सकी।
ये भी पढ़ें: इंदौर की पिच को लेकर मचा बवाल, भारत के पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल, ICC भी ले सकती है बड़ा एक्शन
IND vs AUS: उस्मान-लाबुशेन की जोड़ी ने किया भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम
जवाब में मैच के पहले ही दिन अपनी पहली पारी का आगाज करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) को पहला झटका 12 रन के स्कोर पर लगा। भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दूसरे ही ओवर में ट्रेवस हेड (6 गेंदों पर 9 रन)को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा। इस विकेट के बाद गेंदबाजों के लिए विकेट निकाला पाना काफी मुश्किल साबित हुआ। जिस पिच पर ऑस्ट्रियाई स्पिनर्स का कहर देखने को मिला, उसी पिच पर भारतीय गेंदबाज दो घंटों में एक ही विकेट निकाल सके।
हालांकि, इसके बाद रवींद्र जडेजा ने तीसरे सेशन में ख्वाजा (60) और लाबुशेन (31) को आउट कर टीम को दो और सफलता दिलाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को खूब तंग किया और 96 रनों की अच्छी साझेदारी की। इनके अलावा उन्होंने स्टीव का अहम विकेट निकाला। जहां पहले दिन बल्लेबाजी में कंगारू टीम इतनी मजबूत नजर आई वहीं दूसरे दिन बुरी तरह फ्लॉप हुई। क्योंकि उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने महज डेढ़ घंटे में ही टीम की पहली पारी का अंत कर दिया। जिसके बाद टीम 197 रन का स्कोर खड़ा कर 88 रन की बढ़त हासिल कर सकी थी।
IND vs AUS: एक ही दिन में सिमट गई भारतीय टीम की दूसरी पारी
टीम इंडिया ने दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने के लिए बेहद खराब बल्लेबाजी की। जिससे पूरे दिन का खेल खत्म होने से पहले ही टीम ऑल आउट हो गई। हालांकि, इस बीच चेतेश्वर पुजारा की लड़ाकू अर्धशतकीय पारी को किसी भी खिलाड़ी सहयोग नहीं मिल सका। भारतीय टीम हार की सबसे बड़ी वजह नाथन लियोन रहे, जिन्होंने कुल 8 विकेट निकाले।
उन्होंने रोहित शर्मा (12), शुभमन गिल (5), चेतेश्वर पुजारा (59), रवींद्र जडेजा (7), केएस भरत (3), रविचंद्रन अश्विन (16), उमेश यादव (0) और मोहम्मद सिराज (0) को पवेलीय भेजा। इनके अलावा मैथ्यू ने 13 रन के स्कोर पर विराट का शिकार किया, जबकि अय्यर (22) को आउट कर स्टार्क ने भी एक सफलता हासिल की। इस प्रदर्शन के बूते टीम दूसरे पारी में महज 163 रन बनाकर 76 रन का टारगेट सेट कर सकी।
IND vs AUS: 80 मिनट में ऑस्ट्रेलिया ने निकाला मैच का परिणाम
3 मार्च यानी मुकाबले के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी का आगाज करने के लिए आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महज 80 मिनट में मुकाबले का परिणाम निकाल दिया। भारत द्वारा निर्धारित किए गए 76 रन के स्कोर को कंगारू टीम ने 18.1 ओवर में हासिल कर लिया। इस दौरान टीम का एक ही विकेट गिरा, जोकि उस्मान ख्वाजा का रहा। उन्हें अश्विन ने डक पर आउट कर पवेलियन वापिस भेजा। हालांकि, हेड 49 रन और मार्नस 28 रन बनाकर नाबाद रहे। परिणामस्वरूप, ऑस्ट्रेलियन की 9 विकेट से जीत हुई। इसी के साथ टीम की सीरीज में भी वापसी हुई। ये छह साल बाद की ऑस्ट्रेलिया की भारत में पहली जीत है।