IND vs AUS: तीसरा टेस्ट खत्म होने से पहले ही टीम इंडिया पर गिरी गाज, ICC ने भारतीय टीम के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन

Published - 02 Mar 2023, 04:48 AM

IND vs AUS Indore Pitch: तीसरा टेस्ट खत्म होने से पहले ही टीम इंडिया पर गिरी गाज, ICC ने भारतीय टीम...

1 मार्च से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंदौर में तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खेला गया। होल्कर क्रिकेट स्टेडियम की पिच (Indore Pitch) पर स्पिनर्स का भयंकर हाहाकार देखने को मिला। दिन की शुरुआत से ही गेंद काफी टर्न लेती हुई नजर आई। जिसने एक बार फिर पिच को लेकर विवाद को जन्म दे दिया है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पिच को लेकर बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है।

IND vs AUS: Indore Pitch को लेकर ICC ने उठाया बड़ा कदम

ind vs aus

बीते दिन यानी बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर के स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन में भारतीय टीम की हालत बहुत ही बुरी नजर आई। ऑस्ट्रेलिया स्पिनर्स भारतीय खिलाड़ियों पर बुरी तरह से हावी हुए। इसके बाद भारतीय स्पिनर ने भी कंगारूओं के चार विकेट निकाला। मतलब के पूरे दिन कुल 14 विकेट गिरे। ऐसे में पिच को लेकर एक बार फिर विवाद खड़े होने लगे। लिहाजा आईसीसी ने इसको लेकर बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार ICC इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम की पिच को 'औसत से कम' की रेटिंग दे सकती है। इसके अलावा दिल्ली और नागपुर को 'औसत' की रेटिंग देने का फैसला किया गया है।

ये भी पढ़ें: VIDEO: पहले मिला जीवनदान, फिर अगली ही गेंद पर जडेजा ने फेंका विकेट, तो गुस्से से तिलमिलाए रोहित शर्मा ने SKY पर निकाली भड़ास

IND vs AUS: ऐसा रहा पहले दिन का खेल

ind vs aus

टीम इंडिया के हाथों पहले दो मैचों में शर्मनाक हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट (IND vs AUS) में शानदार दिखी। एक मार्च को दोनों टीमों के बीच इस मैच के पहले दिन का खेल इंदौर में खेला गया। जहां कंगारू टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मैच में मजबूत पकड़ बना ली। वहीं, रोहित शर्मा एंड कंपनी दिन की शुरुआत से ही फ्लॉप रही।

टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम अपनी पहली पारी में महज 109 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। जवाब में, दिन के अंत तक, ऑस्ट्रियाई टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाकर मैच में 47 रन की बढ़त ली।

ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज़: तीसरे टेस्ट में चोटिल हुए टीम इंडिया का ये खतरनाक खिलाड़ी, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से होगा बाहर

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma ind vs aus icc IND vs AUS 3RD TEST
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर