पिता के निधन ने तोड़ा दिल, लेकिन देश के लिए तीसरे टेस्ट में खेलने उतरे उमेश यादव, इस खास मामले में कोहली-युवराज को छोड़ा पीछा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
पिता के निधन ने तोड़ा दिल, लेकिन देश के लिए तीसरे टेस्ट में खेलने उतरे उमेश यादव, इस खास मामले में कोहली-युवराज को छोड़ा पीछा

Umesh Yadav: पिछले ही हफ्ते 23 फरवरी को उमेश यादव पिता तिलक यादव की निधन हो गया था जिसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में उमेश के खेलने पर संशय बना हुआ था, लेकिन पिता के जाने के गम में डूबने के बाद भी उन्होंने देश के लिए खेलने को प्राथमिकता दी और सीधा इंदौर टेस्ट से जुड़ गए. वहीं रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) पर भरोसा जताते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें इस मुकाबले की प्लेइंग-11 में शामिल किया और कप्तान का ये फैसला सही भी साबित हुआ.

पहले उन्होंने 13 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 17 रनों का अहम योगदान दिया. इसी के साथ उन्होंने खास मामले में विराट कोहली बराबरी करते हुए सिक्सर किंग युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को भी पीछे छोड़ दिया है.

Umesh Yadav ने बल्लेबाजी से किया धमाका

Umesh Yadav hit two sixes beat Rohit Sharma Virat Kohli and big giants IND vs AUS Indore Test | उमेश यादव ने जड़े दो छक्के, रोहित शर्मा, विराट कोहली और बड़े बड़े

Umesh Yadav

भारतयी टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) खासकर शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाता है. लेकिन यादव को कई बार दमदार बल्लेबाजी करते हुए भी देखा गया है. लंबी कद काठी के उमेश यादव बड़े शाट्स खेलने का माद्दा रखते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 17 रन बनाए.

बता दें कि यादव ने जब पहला छक्का लगाया तो डगआउट में बैठे सभी भारतीय खिलाड़ी उछल पड़े. वहीं दूसरे सिक्स के बाद विराट कोहली भी उनकी बल्लेबाजी को देख हैरान रह गए थे. बता दें  उनकी इस पारी का टीम इंडिया ने भी खूब लुफ्ट उठाया.

उमेश यादव ने यह खास रिकॉर्ड किया अपने नाम

IND vs AUS Umesh Yadav equals virat kohli sixes record of test cricket know here in details IND vs AUS: उमेश यादव ने टेस्ट में विराट कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी की, युवराज और रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

उमेश यादव (Umesh Yadav) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए 2 छक्कों के साथ  टेस्ट क्रिकेट में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इन सिक्स के साथ उन्होंने  विराट कोहली (Virat Kohli) की बराबरी कर ली है. उमेश यादव के टेस्ट क्रिकेट में 24 छक्के हो गए हैं.

भारत के लिए इतने ही छक्के विराट कोहली (Virat Kohli) की बराबरी कर ली है क्योंकि उन्होंने भी इतने ही छक्के लगाए हैं. किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि उमेश यादव जाने के साथ ही ये कारनामा कर दिखाएंगे। लेकिन उमेश यादव ने समां ही बांध दिया. वहीं उमेश ने युवराज सिंह और रवि शास्त्री को पीछे छोड़ दिया है जिनके नाम क्रमश: 22-22 छक्के दर्ज हैं.

उमेश भारत में 100 टेस्ट विकेट लेने वाले 5वें भारतीय बनें

umesh yadav

टेस्ट क्रिकेट में 100 टेस्ट मैच खेलना किसी भी खिलाड़ी के आसान नहीं होता हैं. लेकिन उमेश यादव (Umesh Yadav) 100 टेस्ट मैच खेलने वाले क्लब में शामिल हो गए हैं. वह भारत में 100 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 55 टेस्ट मैच में 29.74 की औसत से 168 विकेट हासिल किए हैं बता दें कि ऑस्ट्रेलिया खिलाफ तीसरे टेस्ट में उन्होंने 5 ओवर में 12 रन देकर  3 विकेट लिए. जबकि बल्लेबाजी करते हुए  दो छक्कों की मदद से महत्वपूर्ण 17 रन का अहम योगदान दिया.

यह भी पढ़े: VIDEO: उमेश यादव की घातक गेंदबाजी से उखड़ा स्टंप, हवा में 5 फीट तक उछली गिल्लियां, मंजर देख कोहली-स्टार्क के भी छूटे पसीने

Virat Kohli yuvraj singh umesh yadav IND vs AUS 2023 IND vs AUS 3RD TEST