VIDEO: "आउट या छक्का", उमेश को लेकर 5 सेकंड में सच हो गई कार्तिक के मुंह की बात, कॉमेंट्री के दौरान झूम उठे कार्तिक

author-image
Lokesh Sharma
New Update
VIDEO: "आउट या छक्का", उमेश को लेकर 5 सेकंड में सच हो गई कार्तिक के मुंह की बात, कॉमेंट्री के दौरान झूम उठे कार्तिक

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पिता के निधन के बाद उमेश यादव (Umesh Yadav) पहली बार मैदान पर खेलने के लिए उतरे। उन्हें मोहम्मद शमी के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था।

हालांकि, उन्होने कप्तान को अपने बल्ले और गेंद दोनों से कप्तान को निराश नहीं किया। लेकिन, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज और कोमेंटेटर दिनेश कार्तिक उमेश की बल्लेबाजी के दौरान एक भविष्यवाणी कर रहे है। जो कि सच साबित हुई। इसका अंदाजा आप वायरल वीडियो के देखकर लगा सकते है।

कार्तिक की Umesh Yadav को लेकर भविष्यवाणी हुई सच

Batter' Umesh Yadav equals Virat Kohli's Test record | Cricket News - Times of India

भारतीय टीम पहली पारी में 109 रन बनाकर ही सिमट गई थी। लेकिन, इस दौरान उछल्ले क्रम के बल्लेबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को बल्लेबाजी करने का मौका मिला। उन्होंने मैदान पर आते ही कमाल के शॉट खेले। लेकिन, उनकी पारी के दौरान ही भारतीय खिलाड़ी और कोमेंटेटर की एक भविष्यवाणी सच साबित हो गई है।

इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, वायरल  वीडियो में दिनेश अपनी साथी इंग्लिश कोमेंटटर से भविष्यवाणी कर रहे कि नेथन लायन की अगली गेंद पर उमेश छक्का मारेगा या आउट हो जाएगा। लेकिन, कार्तिक का मानना था कि, इस गेंद पर छक्का आने वाला है।

इसके बाद उमेश (Umesh Yadav) ने लॉंग ऑन की तरफ एक लंबा छक्का मारा। जिसे देख कोमेंटटर रूप में बैठे सभी लोग भौचक्के हो गए। इस भाविष्यवाणी का वीडियो खुद दिनेश कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउंट से साझा किया है।

Umesh Yadav का शानदार प्रदर्शन

Umesh Yadav ने की Virat Kohli की बराबरी, टेस्ट में किया कमाल | india vs Australia 3rd test in indore Umesh Yadav virat Kohli ravindra Jadeja R Ashwin - News Nation

उमेश यादव (Umesh Yadav) बेशक एक तेज गेंदबाज है। लेकिन, जब भी उन्हें मैदान में बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है। वह इस मौके को हाथ से नहीं जाने देते है। वह लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए जाने जाते है। पिछले मैच में उन्होंने 13 गेंदो का सामना करते हुए 17 रनों की तेज पारी  खेली थी।

उनकी इस पारी में 2 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का शामिल रहा था। वहीं वह टेस्ट क्रिकेट में छक्के जड़ने के मामले में पूर्व कप्तान विराट कोहली के 24 छक्को की बराबरी कर ली है। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में महज 5 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पवैलियन का रास्ता दिखाया था।

यह भी पढ़ेंVIDEO: नेथन लायन के सामने शुभमन गिल को हीरोगीरी दिखाना पड़ा भारी, क्रीज से बाहर निकलते ही हो गया काम-तमाम

indian cricket team umesh yadav ind vs aus Dinesh Karthik Border gavaskar Trophy 2023