"अश्विन की वजह से...", ऑस्ट्रेलिया मीडिया में फैली बौखलाहट, दूसरे टेस्ट से पहले अश्विन समेत पूरी टीम इंडिया पर लगाया एक और बड़ा आरोप

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"अश्विन की वजह से...", ऑस्ट्रेलिया मीडिया में फैली बौखलाहट, दूसरे टेस्ट से पहले अश्विन समेत पूरी टीम इंडिया पर लगाया एक और बड़ा आरोप

R Ashwin: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सर से स्पिन पिचों का भूत उतरने का नाम नहीं ले रहा है. अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भी अपनी टीम के इस डर को घटाने के बहाने उसे और बढ़ाने पर तुला हुआ है. स्पिन पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों के बयान के बाद ऑस्ट्रेलिया की टॉप न्यूज एजेंसी ने भी भारत पर स्पिन ट्रैक पर खेलने और जानबूझकर ऑस्ट्रेलिया टीम और खेल भावना के विपरीत काम करने का आरोप लगाया है. दूसरे टेस्ट से पहले आर अश्विन (R Ashwin) के साथ ही पूरी टीम पर मीडियो ने बड़ा आरोप मढ़ दिया है.

बदला है तीसरे टेस्ट का वेन्यू

IND vs SL: Special chemical used at Holkar Stadium in Indore to counter dew factor

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 1 से 5 मार्च तक होने वाले तीसरे टेस्ट (IND vs AUS 3rd Test) का वेन्यू बदल दिया है. पहले तीसरा टेस्ट हिमाचल के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला था लेकिन अब इसे इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है. बीसीसीआई ने कहा कि, "हिमाचल प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंढ़ की वजह से घर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में घास की कमी है और इसे मैच के लिए पूरी तरह तैयार होने में वक्त लगेगा इसलिए तीसरे टेस्ट का वेन्यू धर्मशाला की जगह इंदौर शिफ्ट कर दिया गया है." हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से भी मैच के लिए फिल्ड तैयार नहीं होने की बात कही गई थी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया इस घटना को अलग रंग से देख रहा है.

फॉक्स न्यूज ने R Ashwin पर लगाया ये आरोप

आर अश्विन

ऑस्ट्रेलिया की टॉप न्यूज एजेंसी तीसरे टेस्ट (IND vs AUS 3rd Test)  का वेन्यू बदलने के बीसीसीआई के कारणों को मानने के बजाय इस मुद्दे को अपने रंग में रंग रही है. फॉक्स न्यूज ने कहा है कि, "इंदौर का होल्कर स्टेडियम धर्मशाला स्टेडियम से ज्यादा टर्निंग है और वहां रविचंद्रन अश्विन  (R Ashwin) का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है इसलिए बीसीसीआई ने जानबूझकर तीसरे टेस्ट को धर्मशाला की जगह इंदौर में कराने का फैसला किया है." बता दें कि इंदौर में हर 12 रन के बाद अश्विन के विकेट मिलता  है.

आकाश चोपड़ा ने दिया करारा जवाब

IND vs NZ:

फॉक्स न्यूज द्वारा बीसीसीआई पर लगाए आरोप का जवाब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने दिया है. आकाश चोपड़ा ने ट्ववीट करते हुए लिखा, "आत्म-विनाश मॉड्यूल -1. इंदौर देश की सबसे सपाट पिचों में से एक हो सकती है. यहां बहुत सारे टेस्ट मैचों का आयोजन नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट ड्रॉ कराने का यह सबसे अच्छा मौका है या जीत भी सकते हैं. लेकिन…अश्विन (R Ashwin) का डर जैसे फॉक्स ऑस्ट्रेलियाई लोगों के दिमाग में घुस गया है."

अपनी कमजोरी को आरोप से छुपा रहे हैं कंगारु

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम स्पिन गेंदबाजी को खेलने में सक्षम नहीं है. ये उसकी कमजोरी है और इसमें सुधार करने की बजाय ऑस्ट्रेलिया उन पिचों की मांग कर रहा है जहां खेलने उसे पसंद है या जिन पिचों पर उन्हें परेशानी नहीं होती. ये ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम के लिए शर्मनाक है कि क्योंकि एक तरफ तो वे सर्वश्रेष्ठ टीम होने का दावा करते हैं तो वहीं दूसरी ओर स्पिन गेंदबाजी खेलने से डरते हैं. बता दें कि नागपुर में ऑस्ट्रेलिया उसी पिच पर पहली पारी में 177 और दूसरी पारी में 91 पर सिमट गई और पारी तथा 132 रनों से हारी जिस पिच पर भारत ने एक ही पारी में 400 रन बना दिए.

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग न्यूज: दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, टीम इंडिया से बाहर हुआ यह मैच विनर खिलाड़ी

r ashwin रोहित शर्मा ind vs aus आर अश्विन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम border gavaskar trohpy 2023 IND vs AUS 3RD TEST