IND vs AUS: सीरीज जीतने के लिए रोहित शर्मा इन 2 खिलाड़ियों को करेंगे टीम से बाहर! ऐसी होगी प्लेइंग-XI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AUS: सीरीज जीतने के लिए रोहित शर्मा इन 2 खिलाड़ियों को करेंगे टीम से बाहर! ऐसी होगी प्लेइंग-XI

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 25 सितंबर को तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला खेला जाना है। ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो जैसा होने वाला है। क्योंकि इस मुकाबले में मिली हार-जीत के बाद ये तय हो जाएगा कि इस सीरीज का विजेता कौन है। ऐसे में भारतीय टीम इस मैच को जीतने के लिए हर हथकंडे अपनाने को कोशिश करेगी। आइए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं....

IND vs AUS: निर्णायक मुकाबले में ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरुआत

IND vs AUS

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत (IND vs AUS) की ओर से पारी की शुरुआत करने के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी मैदान पर आ सकती है। हालांकि इन दोनों की जोड़ी अभी तक इस सीरीज में टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए है, लेकिन व्यक्तिगत रूप से दोनों शानदार रहे हैं। जहां शर्मा ने टीम के लिए पारी शुरुआत करते हुए 2 मैचों में 57 रन बनाए हैं, तो वहीं राहुल ने 65 रन अपने खाते में जोड़े हैं। ये दोनों खिलाड़ी ही अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। ऐसे में तीसरे मैच में इनका ओपनिंग करना तय है।

मिडिल ऑर्डर में ये खिलाड़ी आ सकते हैं बल्लेबाजी करते नजर

Virat Kohli - IND vs AUS 1st T20 2022

इनके अलावा भारत (IND vs AUS) की ओर से मिडिल ऑर्डर में तीसरी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली आ सकते हैं। इस सीरीज में अभी तक उनका बल्ला शांत नजर आया है, लेकिन इस बात से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है कि अगर वह एक बार अपनी लय में आ जाते हैं तो विरोधी टीम की गेंदबाजी इकाई की धज्जियां उड़ाने का दमखम रखते हैं। अगर भारत को मैच जीतना है तो रोहित, राहुल और विराट की तिकड़ी को अपना दमदार प्रदर्शन दिखाना होगा।

वहीं, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आक्रमक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आ सकते हैं। वे अपने हीटिंग शॉट्स के लिए जाने जाते हैं। पांचवें नंबर पर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वे पूरी सीरीज भारत के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन दिखने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक के दो मैचों में 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 80 रन बनाए हैं।

IND vs AUS: ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी का अंत

Dinesh Karthik

मैच में भारत (IND vs AUS) के लिए पारी का अंत करने के लिए मैदान पर दिनेश कार्तिक उतर सकते हैं। पिछले मुकाबले में उन्होंने टीम के लिए बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया था। टीम के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने महज दो गेंदों में ही टीम को दिला दी थी। उन्होंने दो गेंदों में एक चौका और एक छक्का जड़ मैच का बेहतरीन अंदाज में अंत किया। ऐसे प्रदर्शन के बाद कप्तान उन्हें बेंच पर बैठाने की गलती नहीं करेंगे। उनका साथ देने के लिए मैदान पर अक्षर पटेल आ सकते हैं। उन्हें अभी तक बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है। लेकिन गेंदबाजी में वे कमाल के रहे हैं। दोनों मैचों में उन्होंने 5 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं।

गेंदबाजी के लिए कप्तान इन खिलाड़ियों पर जता सकते हैं भरोसा

Jasprit Bumrah

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर भारतीय टीम (IND vs AUS) के गेंदबाजी इकाई की बात करें तो इस रोल में जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल नजर आ सकते हैं। तेज गेंदबाजी के लिए कप्तान हर्षल, दीपक और बुमराह पर भरोसा जता सकते हैं। बुमराह ने पिछले मुकाबले में ही वापसी की और अपनी यॉर्कर गेंदों से सबका दिल जीता। इनके अलावा हर्षल अभी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए हैं लेकिन कप्तान उन्हें एक बार फिर आजमाना चाहेंगे और उम्मीद करेंगे कि वे टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करे।

पिछले मैच में कप्तान ने ऋषभ पंत को टीम में जगह दी थी, मगर वे टीम के लिए बल्लेबाजी नहीं कर पाए। ऐसे में दीपक को अगले मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। वहीं, हार्दिक को भी कप्तान बतौर पेसर मैच में इस्तेमाल करते हुए आ रहे हैं। स्पिन गेंदबाजी के लिए कप्तान अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल को भेज सकते हैं।

IND vs AUS 3rd T20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल।

ind vs aus IND vs AUS 2022 IND vs AUS 3rd T20 ind vs aus 3rd T20I