IND vs AUS: तीसरे T20 में सीरीज हथियाने उतरेगी दोनों टीमें, जानिए मोबाईल और टीवी पर कैसे देख सकते हैं LIVE एक्शन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 मैचों सीरीज का अंत होने वाला है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 25 सितंबर को खेला जाना है। ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम  में खेला जाएगा, एक-एक जीत के साथ दोनों टीमें इस सीरीज में बराबरी पर है। ऐसे में इस मैच में जीत हासिल कर भारत सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। तो आइए जानते हैं कि इस दिलचस्प भिड़ंत (IND vs AUS) का लुत्फ आप कब, कैसे और कहां देख सकते हैं......

IND vs AUS: हैदराबाद में होगी दोनों टीमों के बीच भिड़ंत

IND vs AUS

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) तीसरा टी20 मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जो टीम जीत हासिल करेगी, सीरीज उसी के नाम होगी। इस वजह से  मैच में हाइवोल्टेज भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जारी है। सीरीज का पहला और दूसरा मैच खेला जा चुका है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत हासिल कि तो दूसरे मैच में भारत ने 6 विकेट से मेहमान टीम को शिकस्त दी। इन जीत के साथ दोनों टीमें बराबरी पर है। ऐसे में तीसरे और निर्णायक मैच में फैंस को काफी मजा आने वाला है।

कितने बजे होगा IND vs AUS 3rd T20I मैच शुरू?

वैसे तो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। टॉस का सिक्का ठीक आधे घंटे पहले यानी 6:30 बजे उछाला जाएगा। लेकिन अगर मैच में बारिश अड़चन बनती है तो मुकाबले के समय में बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जैसे की दूसरे मैच में देखने को मिले थे।

किस चैनल पर होगा IND vs AUS 3rd T20I मैच का लाइव प्रसारण?

फैंस भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दूसरे मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टीवी पर देख सकते हैं।

IND vs AUS 3rd T20I का लुत्फ अपने फोन पर भी उठा सकते हैं फैंस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली का रही सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी हॉटस्टार कर रहा है। ऐसे में इस मैच का लुत्फ भी फैंस घर बैठे अपने स्मार्टफोन पर उठा सकते हैं। लेकिन उसके लिए उनके पास डिज़्नी हॉटस्टार का सब्स्क्रिप्शन होना चाहिए।

ind vs aus IND vs AUS 2022 IND vs AUS 3rd T20 ind vs aus 3rd T20I