राजकोट में ऑस्ट्रेलिया दिखाएगी वर्ल्ड कप का ट्रेलर, प्लेइंग-XI में होगी इन 5 खूंखार खिलाड़ियों की एंट्री

Published - 26 Sep 2023, 10:09 AM

IND vs AUS: राजकोट में ऑस्ट्रेलिया दिखाएगी वर्ल्ड कप का ट्रेलर, प्लेइंग-XI में होगी इन 5 खूंखार खिला...

IND vs AUS: विश्व कप के पहले भारत के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था. ऑस्ट्रेलिया उम्मीद कर रही थी कि वो इस सीरीज को जीतकर बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ विश्व कप में जाएंगे लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ है और टीम मोहाली और इंदौर में हुए पहले दोनों मुकाबले हारकर सीरीज गंवा चुकी है.

तीसरा मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में सिर्फ सम्मान की लड़ाई बची है जो वे जीतना चाहेंगे. आईए देखते हैं तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है.

कप्तान के साथ इन खिलाड़ियों की वापसी

Pat Cummins
Pat Cummins

राजकोट वनडे में ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस प्लेइंग-XI में वापसी कर सकते हैं. वे इंदौर वनडे में नहीं खेले थे. इसके साथ ही तीसरे वनडे में ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी टीम में नजर आ सकते हैं. इंजरी की वजह से मैक्सवेल पहले दो वनडे में नहीं खेल पाए थे. मिचेल मार्श, मॉर्क्स स्टोइनिस की भी वापसी हो सकती है. स्पिनर तनवीर सांधा को भी मौका दिया जा सकता है.

5 खिलाड़ी होंगे बाहर

Adam Zampa
Adam Zampa

तीसरे वनडे से ओपनिंग बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिश, शीन एबॉट, स्पेंसर जॉनसन और एडम जांपा को बाहर किया जा सकता है. पहले दो वनडे में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा था. वहीं तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के खेलने पर फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं आई है.

ऑस्ट्रेलिया के पास आखिरी मौका

David Warner
David Warner

तीसरे वनडे में डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन और जोश हैजलवुड भी प्लेइंग XI का हिस्सा हो सकते हैं. राजकोट वनडे ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए विश्व कप से पहले अपनी तैयारियों को जांचने परखने का अंतिम मौका होगा. इसलिए टीम पूरी ताकत के साथ उतेरगी.

ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग XI

डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्क्स स्टॉइनिस , कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, जोश हैजलवुड, तनविर सांघा

ये भी पढ़ें- भारत में आते ही पाकिस्तान टीम की हुई गजब बेइज्जती, बाबर-शाहीन ने सपने में भी नहीं सोचा होगा ऐसा

Tagged:

ind vs aus