IND vs AUS: इन 3 कारणों से सूर्यकुमार यादव को टेस्ट में मौका देने पर मजबूर हो जाएंगे रोहित शर्मा, भारत की जीत होगी पक्की

author-image
Pankaj Kumar
New Update
3 reasons why Suryakumar Yadav can be a Match winner in Test

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है. पहला टेस्ट नागपुर (Nagpur test) में खेला जाना है. ऋषभ पंत के उपलब्ध न होने और श्रेयस अय्यर के अनफिट होने की वजह से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए मिडिल ऑर्डर में किस बल्लेबाज को मौका दिया जाए एक बड़ा सवाल बन गया है.

हालांकि इंडिया के पास विकल्प की कमी नहीं है। जिसमें सूर्यकुमार यादव के सबसे ज्यादा चर्चित और काबिल नाम है. ऐसे में इस लेख के जरिए हम आपको 3 ऐसे कारण बताने वाले हैं, जिसके आधार पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को नागपुर में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका देना चाहिए.

शानदार फॉर्म में Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav dropped from Bangladesh ODI team

सूर्यकुमार यादव बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और टी 20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं. हाल ही में ICC ने उन्हें टी 20 क्रिकेटर ऑफ द इयर के पुरस्कार से भी नवाजा है. टेस्ट बेशक टी 20 के मुकाबले अलग टेंपरामेंट का खेल है लेकिन सहवाग जैसे कई खिलाड़ियों ने अपने तूफानी खेल की बदौलत टेस्ट को बदल दिया था. आत्म विश्वास से भरे सूर्या भी टी 20 का फॉर्म टेस्ट में दुहराने की क्षमता रखते हैं.

मिडिल ऑर्डर को करेंगे मजबूत

No Cheat Meals, Boost Of Caffeine, Less Carbs: How Suryakumar Yadav Took T20 World Cup By Storm | Cricket News

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में इंडिया का मिडिल ऑर्डर कमजोर दिखाई पड़ता है. सूर्या पंत और अय्यर की कमी को पूरी कर सकते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 में विकेटों के पतझड़ के बीच सूर्या ने एक छोटी लेकिन जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए इंडिया को जीत दिलाई थी और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. मुंबई के रहने वाले सूर्या के लिए नागपुर एक जानी पहचानी जगह जहां उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है इसलिए घरेलू मैदान से पूरी तरह वाकिफ सूर्या इंडिया के लिए तुरुप का इक्का हो सकते हैं.

फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड है शानदार

Why Suryakumar Yadav's Test call-up is a damning indictment of India's celebrated 'A' system

सूर्यकुमार यादव के साथ उनका टी 20 रिकॉर्ड साये के साथ रहता है लेकिन अगर हम उनके फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड पर नजर दौड़ाएं तो उनमें एक टेस्ट बल्लेबाज के भी सारे गुण दिखते हैं. सूर्यकुमार यादव ने 77 प्रथम श्रेणी मैचों में 39.68 की औसत से 5,326 रन बनाए हैं जिसमें 10 शतक शामिल हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 200 है. ये रिकॉर्ड सूर्या को नागपुर में डेब्यू करने का मजबूत दावेदार बनाते हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: अब इस तारीख से शुरू होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत, जानिए कब और कहां देख सकते हैं LIVE एक्शन

ind vs aus Suryakumar Yadav Rohit Shrama Nagpur test